samajik sudhar andolan question answer quiz | सामाजिक सुधार आंदोलन

samajik sudhar andolan|धर्म तथा समाज सुधार आंदोलन

samajik sudhar andolan question answer quiz टाइप के सभी प्रकार के प्रश्न एवं उनसे संबंधित पूछे गए प्रश्नों के प्रकार एवं उनकी व्याख्या सहित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं सामाजिक सुधार आंदोलन संबंधित प्रश्नों के सभी प्रकार के क्वेरी हो सकते हैं।

Q.1.’सती प्रथा’ का बहिष्कार किसके द्वारा किया गया था?
(A) 1825
(B) 1827
(C) 1829
(D) 1831

उत्तर-(C)
व्याख्या
– ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक राजा राममोहन राय के प्रयत्नों से लॉर्ड विलियम बेंटिक ने अधिनियम, 1829 के “नियम 17” द्वारा सती प्रथा को अवैध घोषित कर दिया था। पहले यह नियम केवल बंगाल के लिए था फिर 1830 ई. में यह बम्बई और मद्रास में भी लागू कर दिया गया।

Q.2.निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश वायसराय/गवर्नर जनरल का सती प्रथा उन्मूलन में प्रमुख योगदान माना जाता है?
(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड बेंटिक
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड रिपन

उत्तर-(B)
व्याख्या
– लॉर्ड विलियम बेंटिक के शासनकाल में 1829 ई. के 17वें नियम के अनुसार, विधवाओं को जीवित जलाना बंद कर दिया गया। पहले यह नियम केवल बंगाल के लिए था, फिर 1830 ई. में यह बम्बई और मद्रास में भी लागू कर दिया गया।

Q.3.लॉर्ड विलियम बैंटिक ने किस समाज सुधारक के प्रयास से भारत में सती प्रथा को अवैध घोषित कर दिया?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय

उत्तर-(C)

व्याख्या– राजा राममोहन राय अपनी भावज के सती होने से दुखी थे। उन्होंने सती प्रथा के विरुद्ध कई लेख व पुस्तिकाएं लिखीं। उन्होंने सती प्रथा को खत्म कराने का काफी प्रयास किया। इस रीति को अवैध घोषित (1829 ई.) करने के लिए उन्होंने विलियम बेंटिक को प्रेरणा दी। सती प्रथा को गवर्नर जनरल लार्ड वियिलम बैंटिक ने समाप्त किया।

Q.4.राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम के लिए भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था
(A) शिक्षा
(B) समाज सुधार
(C) धर्म को ऊंचा उठाना
(D) अंग्रेजी का परिचय

उत्तर-(B)
Q.किसे आधुनिक भारत का पिता कहा जाता है?

व्याख्या– राजा राममोहन राय को ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है। वह आने वाली संस्कृति और सभ्यता के विराट रूप में एक शिखर के समान थे। वे मानववाद के ‘दूत’ और ‘आधुनिक भारत के पिता’ थे। समाज सुधार के क्षेत्र में तो सत्य ही वह ‘प्रभात का तारा’ थे।

Q.5.राजा राममोहन राय निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है?
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) संस्कृत शिक्षा
(C) सती प्रथा
(D) अंग्रेजी शिक्षा

उत्तर-(B)

व्याख्या– राजा राममोहन राय अंग्रेजी शिक्षा के पक्ष में थे। उनके अनुसार, उदारवादी पाश्चात्य शिक्षा ही अज्ञान के अंधकार से हमें निकाल सकती है और भारतीयों को देश के प्रशासन में भाग दिला सकती है। वे संस्कृत शिक्षा के पक्ष में नहीं थे।

Q.6.ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय

उत्तर-(D)
Q.ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?
Q.राजा राममोहन राय किसके संस्थापक थे?

Q.राजा राममोहन राय ने ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब की?

Q.भारतीय पुनर्जागरण का पिता किन्हें समझा जाता है?

व्याख्या– राजा राममोहन राय ने 1828 ई. में ब्रह्म समाज की स्थापना की। राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है।

Q.7.प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?
(A) एम. जी. रानाडे
(B) पंडिता रमाबाई
(C) गोपाल गणेश आगरकर
(D) ज्योतिबा फुले

उत्तर-(A)
व्याख्या
– केशवचन्द्र की प्रेरणा से प्रार्थना समाज की स्थापना 1867 ई. में बम्बई में एम. जी. रानाडे और आत्माराम पांडुरंग ने मिलकर की थी। प्रार्थना समाज की स्थापना में सर्वाधिक योगदान एम.जी. रानाडे का था।

Q.8.आर्य समाज के संस्थापक के रूप में परिचित व्यक्ति थे
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राजा राममोहन राय
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

उत्तर-(C)
व्याख्या
– आर्य समाज की स्थापना 1875 में बम्बई में स्वामी दयानन्द सरस्वती ने की थी। 1877 ई में इन्होंने लाहौर को आर्य समाज का मुख्यालय बनाया। इन्होंने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ नामक ग्रंथ लिखा एवं वेदों की ओर लौटो’ का नारा दिया। दयानन्द द्वारा चलाए गए ‘शुद्धि आंदोलन’ के अंतर्गत उन लोगों को पुनः हिन्दू धर्म में आने का मौका मिला जिन्होंने किसी कारणवश इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। वेलेंटाइन सिरोल ने आर्य समाज को ‘भारतीय अशांति का जन्मदाता’ कहा। वे वेदों को सत्य मानते थे। स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा यह व्याख्या की गई कि “वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है।”

Q.9.विनोबा भावे किससे संबंधित हैं?
(A) पवनार
(B) शांतिनिकेतन
(C) बेलूर
(D) बारदोली

उत्तर-(A)
व्याख्या-
पवनार आश्रम की स्थापना विनोबा भावे ने की थी। विनोबा भावे का जन्म 11 सितंबर, 1895 को कोलाबा (बम्बई) में हुआ था। ये गांधीजी के शिष्य थे तथा अपने भूदान आंदोलन के लिए प्रसिद्ध रहे। वर्ष 1940 में महात्मा गांधी के द्वारा ये व्यक्तिगत सत्याग्रही चुने गए।

उन्होंने मराठी में गीता पर एक श्रृंखला जारी की। उनकी मृत्यु 15 नवंबर, 1982 में सल्लेखना (भोजन का त्याग) के द्वारा हुई थी जो मृत्यु के वरण की एक जैन पद्धति है। उन्हें वर्ष 1958 में ‘रमन मैग्सेसे’ पुरस्कार तथा वर्ष 1983 में ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया।

Q.10.”सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) महादेव गोविंद रानाडे
(C) महात्मा फुले
(D) नरेन्द्र दत्त

उत्तर-(C)
व्याख्या
– ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने 24 सितंबर, 1873 में की थी। उन्होंने गुलामगीरी नामक पुस्तक लिखी।

Q.11.’देव समाज’ का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) शिवनारायण अग्निहोत्री

उत्तर-(D)
व्याख्या-
1887 ई. में शिव नारायण अग्निहोत्री ने लाहौर में देव समाज की स्थापना की। इन्होंने मदिरा एवं मांस सेवन की तीव्र निंदा की थी।

Q.12.मुंडा विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ और कब?
(a) टोम्मा डोरे
(b) ईश्वरचन्द्र राय
(c) बिरसा मुंडा
(d) राधाकृष्ण दंडसेन

उत्तर-(A)
व्याख्या
– मुंडा विद्रोह 1895-1900 ई. में रांची क्षेत्र में हुआ था। इसका नेतृत्व बिरसा मुंडा ने किया था। 1839 से 1849 ई. तक गुजरात में कोलियों ने भी लड़ाई लड़ी थी इसका नेतृत्व टोम्मा डोरे ने किया था। पावना विद्रोह (1873-76 ई.) का नेतृत्व ईश्वरचन्द्र राय ने किया था। सबर विद्रोह का नेतृत्व राधाकृष्ण दंडसेन ने किया था।

Q.13.बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) पं. सुदर्शन मोहन
(B) पं. मदन मोहन मालवीय
(C) एनी बेसेंट
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

उत्तर-(B)
व्याख्या-
पं. मदन मोहन मालवीय ने वर्ष 1916 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की और वर्ष 1919 से 1938 तक इसके कुलपति बने रहे।

Q.14.हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1802
(B) 1856
(C) 1829
(D) 1857

उत्तर-(B)
व्याख्या-
हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, 1856 ई. में पारित हुआ। 1856 के अधिनियम 15 से विधवा विवाह को वैध मान लिया गया और उस विवाह से उत्पन्न हुए बालक वैध घोषित किए गए।

Q.15.दर्पण का संस्थापक कौन था?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) सचिन्द्रनाथ सान्याल
(C) बाल शास्त्री जाम्बेकर
(D) ज्योतिबा फुले

उत्तर-(C)
व्याख्या
– बाल शास्त्री जाम्बेकर महाराष्ट्र के अग्रणी समाज सुधारक थे। उन्होंने 1832 ई. में मराठी साप्ताहिक दर्पण का प्रकाशन कराया था।

Q.16.महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव’ प्रारंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) शिवाजी
(D) विपिन चंद्रपाल

उत्तर-(B)
व्याख्या
– गणपति उत्सव (1893 ई.) और शिवाजी महोत्सव (1895 ई.) प्रारंभ करने का श्रेय बाल गंगाधर तिलक को है। 1896-97 ई. में इन्होंने संपूर्ण महाराष्ट्र में ‘कर न देने का आंदोलन’ चलाया। इसी दौरान जनता ने इन्हें ‘लोकमान्य’ की उपाधि दी। ‘इंडियन अनरेस्ट’ के लेखक वेलेंटाइन सिरोल ने इन्हें ‘भारतीय असंतोष का पिता’ कहा।

Q.17.दास प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) कार्नवालिस
(B) एलनबरो
(C) डलहौजी
(D) रिपन

उत्तर-(B)
व्याख्या
– 1833 ई. में अंग्रेजी साम्राज्य में दासता समाप्त कर दी गई और 1833 के चार्टर अधिनियम में एक धारा जोड़ दी गई, जिससे दासता को शीघ्राति-शीघ्र समाप्त करने को कहा गया। अंत में 1843 ई. में समस्त भारत में दासता अवैध घोषित कर दी गई। इस समय भारत में ब्रिटिश गवर्नर जनरल एलनबरो (1842-44 ई.) थे।

Q.18.स्वामी विवेकानन्द किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) शिकागो
(D) बर्लिन

उत्तर-(C)
व्याख्या
– स्वामी विवेकानन्द (नरेन्द्र नाथ दत्त) ने शिकागो में 1893 ई. में आयोजित प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लिया। अमेरिका जाने से पूर्व ही खेतड़ी के राजा के सुझाव पर नरेन्द्र नाथ ने अपना नाम विवेकानन्द रखा। शिकागो में स्वामी जी ने भाषण दिया और पूरे विश्व में प्रसिद्धि पाई।

Q.19.’रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की?
(A) रामकृष्ण
(B) विवेकानन्द
(C) प्रणवानन्द
(D) दयानन्द सरस्वती

उत्तर-(B)
व्याख्या
– रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी रामकृष्ण के शिष्य स्वामी विवेकानन्द ने 1897 ई. में की थी। सुभाष चंद्र बोस ने विवेकानन्द को ‘आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता’ कहा है।

Q.20.इनमें से किसने सत्याग्रह सभा द्वारा अधिनियम के विरुद्ध आंदोलन गठित किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) मजहर-उल-हक
(D) जमुना दास

उत्तर-(A)
व्याख्या-
‘सत्याग्रह’ की अवधारणा गांधीजी की विशिष्ट अवधारणा थी जिसका उपयोग उन्होंने समय-समय पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किया। इसकी शुरुआत चम्पारन से शुरू हुई। गांधीजी की ‘सत्याग्रह’ की अवधारणा मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों से प्रभावित है।

Q.21.भारत में हरिजन संघ की स्थापना किसने की?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) ज्योतिब फुले
(D) आचार्य विनोबा भावे

उत्तर-(B)
व्याख्या-
हरिजनों के उत्थान के लिए तथा उन्हें शिक्षा तथा तकनीकी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सितंबर, 1932 में गांधीजी ने हरिजन सेवक संघ की स्थापना की।

Q.22.”भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की?
(A) चितरंजन दास
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला हरदयाल
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर-(D)
व्याख्या
– गोपाल कृष्ण गोखले ‘भारत सेवक समाज’ (Ser-vants of India Society) की स्थापना की, जिसका उद्देश्य भारत की सेवा के लिए राष्ट्रीय प्रचारक तैयार करना और संवैधानिक ढंगों से भारतीय जनता के सच्चे हितों को प्रोत्साहन देना था।

Q.23.युवा बंगाल आंदोलन (यंग बंगाल मूवमेंट) का मुखिया कौन था?
(A) हेनरी विवियन डिरोजियो
(B) द्वारकानाथ टैगोर
(C) चन्द्रशेखर देव
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

उत्तर-(A)

व्याख्या- युवा बंगाल आंदोलन (Young Bengal Movement) के मुखिया हेनरी विवियन डिरोजियो थे। डिरोजियो आधुनिक भारत के प्रथम राष्ट्रवादी कवि थे।

Q.24.शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की?
(A) देवेन्द्र नाथ ठाकुर
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) राजा राममोहन राय
(D) मानवेन्द्र नाथ राय

उत्तर-(B)
व्याख्या
– रबीन्द्रनाथ टैगोर ने वर्ष 1901 में शांतिनिकेतन में एक विद्यालय की स्थापना की थी, जो वर्ष 1918 में विश्व भारती नाम के विश्व-प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में परिवर्तित हो गया। रबीन्द्रनाथ टैगोर को वर्ष 1913 में उनकी पुस्तक गीतांजलि के लिए साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Q.25.ओरांव विद्रोह का नेता कौन था?
(A) कान्हू भगत (B) बुद्धा भगत
(C) जतरा भगत (D) ताना भगत

उत्तर-(C)
व्याख्या-
ओरांव विद्रोह (1914-1919 ई.) प्रथम विश्व युद्ध के समय छोटानागपुर में हुआ था। ओरांव जनजाति के लोगों ने इस आंदोलन को शुरू किया था। इसके प्रमुख नेता जतरा भगत थे।

Q.26.एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना किसने की थी?
(A) कनिंघम
(B) विलियम जोंस
(C) राखालदास बनर्जी
(D) दयाराम साहनी

उत्तर-(B)
व्याख्या
– सर विलियम जोंस ने कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 ई. में की थी।

1857 ki kranti question quiz in hindi

Governor General of India Quiz question ( ब्रिटिश भारत के प्रमुख वायसराय )

Indian History plasi ka yudh question and answer in Hindi

samajik sudhar andolan Wikipedia ki jankari

Share to others

Leave a Reply