Governor General of India Quiz question ( ब्रिटिश भारत के प्रमुख वायसराय )

ब्रिटिश भारत के प्रमुख वायसराय |Governor General of India Quiz question

Governor General of India Quiz question

Governor General of India Quiz question ब्रिटिश भारत के प्रमुख वायसराय से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रश्न दिए गए हैं।

Q.1.भारतीय प्रशासनिक सेवा किसके शासन में प्रारंभ हुई थी?
(A) लॉर्ड डलहौजी (B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड बेंटिक
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)
व्याख्या-
भारत में प्रशासनिक सेवा का प्रारंभ लॉर्ड कॉर्नवालिस (1786-1793 ई.) ने किया था। इसने 1793 ई. में प्रसिद्ध ‘कार्नवालिस कोड’ का निर्माण किया जो ‘शक्तियों के पृथकीकरण’ सिद्धांत पर आधारित था। उसने बंगाल में स्थायी भूमि बंदोबस्त प्रणाली लागू की।

Q.2.भारत में स्थानीय स्वशासन के जनक हैं?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) आचार्य विनोबा भावे

(C) लॉर्ड रिपन

(D) महात्मा गांधी

उत्तर-(C)
व्याख्या
– स्थानीय स्वशासन का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है। रिपन ने भारतीय समाचार-पत्र अधिनियम, 1878 रद्द कर दिया।

Q.3.भारत में 1882 ई. में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं की स्थापना किसने की थी?
(A) लिटन
(B) रिपन
(C) जॉर्ज बार्लो
(D) कर्जन

उत्तर-(B)
Q.भारत में स्थानीय स्वशासन की स्थापना में निम्नलिखित में से किसने गहरी रुचि ली थी?

व्याख्या- 1882 ई. में रिपन ने अपने कार्यकाल (1880-84 ई.) में स्थानीय स्वशासन संस्थाएं (ग्रामीण प्रदेशों में स्थानीय बोर्ड,प्रत्येक जिले में जिला उपविभाग, तालुका बोर्ड तथा नगरों में नगरपालिका) स्थापित की।

Q.4.गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1911 में
(B) 1927 में
(C) 1857 में
(D) 1947 में

उत्तर-(A)
व्याख्या
– वर्ष 1911 में गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण हुआ था। इसका निर्माण ब्रिटिश किंग जॉर्ज v और क्वीन मैरी के स्वागत में किया गया था। इसे जॉर्ज विवेट ने डिजाइन किया था।

Q.5.सुगौली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?
(A) 1976 A.D. (B) 1810 A.D.
(C) 1816 A.D. (D) 1860 A.D.

उत्तर-(C)
व्याख्या
– आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16 ई.) में लॉर्ड हेस्टिंग्स के नेतृत्व में गोरखाओं की पूर्ण पराजय हुई। परिणामस्वरूप 1816 ई.में कम्पनी एवं गोरखों के मध्य सुगौली की संधि हुई। इस संधि के द्वारा कम्पनी को गढ़वाल व कुमायूं के जिले प्राप्त हुए। गोरखाओं ने सिक्किम को भी खाली कर दिया।

Q.6.निम्नलिखित में प्रथम क्या था?
(A) गोद की नीति
(B) सहायक संधि
(C) स्थायी बंदोबस्त
(D) दो सरकार

उत्तर-(D)
व्याख्या-
वैध शासन (दो सरकार) प्रणाली का संबंध क्लाइव (1765-67 ई.) से, स्थायी बंदोबस्त (1793 ई.) का संबंध कार्नवालिस से, सहायक संधि प्रणाली का लॉर्ड वेलेजली (1798-1805 ई.) से तथा गोद की नीति लॉर्ड डलहौजी (1848-1856 ई.) से है।

Q.7.निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेजली ने अपने राजनैतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया था?
(A) सहायक संधि
(B) सम्मेलन
(C) युद्ध
(D) धोखेबाजी

उत्तर-(A)
Q.वह गवर्नर जनरल कौन था, जिसने भारतीय शासन (पावर) के साथ सहायक मैत्री की नीति का निरूपण किया था?

व्याख्या- रिचर्ड कॉले वेलेजली, जिसे माविस ऑफ वेलेजली के नाम से स्मरण किया जाता है, 1798 ई. में सर जॉन शोर के पश्चात भारत का गवर्नर जनरल बना। उसने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी शासन के अधीन लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया।

Q.8.किस गवर्नर जनरल ने अपने को बंगाल का शेर कहा था?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

उत्तर-(D)
Q.निम्नलिखित में से किस-किस ने लॉर्ड वेलेजली के साथ सहायक संधियों पर हस्ताक्षर किए?

व्याख्या- लॉर्ड वेलेजली स्वयं को ‘बंगाल का शेर’ कहा करता था। इसने हैदराबाद (1798 ई. तथा 1800 ई.), मैसूर (1799 ई.),तंजौर (अक्टूबर, 1799), अवध (नवंबर, 1801), पेशवा (दिसंबर,1801), बरार के भोसले (दिसंबर, 1803), सिंधिया (फरवरी,1804) एवं जोधपुर, जयपुर, मच्छेड़ी, बूंदी तथा भरतपुर राज्यों
के साथ सहायक संधि की।

Q.9. कौन भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था?
(A) लॉर्ड ऐमहर्स्ट
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) सर चार्ल्स मेटकाफ
(D) रॉबर्ट क्लाइव

उत्तर-(B)
Q. इनमें से किस अवधि में लॉर्ड विलियम बैंटिक गवर्नर जनरल थे?

व्याख्या– लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828-35) भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे। (1833 के चार्टर द्वारा) जो अपने पद पर 1833 से 20 मार्च, 1835 तक रहा।

Q.10.निम्न में से किसके वायसराय काल में रौलेट एक्ट पारित हुआ था?
(A) हार्डिंग-II
(B) चेम्सफोर्ड

(C) रीडिंग
(D) मिटो-

उत्तर-(B
व्याख्या
– अंग्रेज वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916-21 ई.) के समय में रौलेट एक्ट पारित हुआ था।

Q.11.मैग्नाकार्टा पर किसके शासनकाल में हस्ताक्षर हुए?
(A) जॉन-II
(B) हेनरी-IV
(C) एडवर्ड-II
(D) जॉर्ज-v

उत्तर-(A)
व्याख्या
– ब्रिटेन के इतिहास में मैग्नाकार्टा (1215 ई.) पर जॉन द्वितीय द्वारा हस्ताक्षर करना एक महत्वपूर्ण घटना थी। 73 धाराओं वाले इस चार्टर पर भारी करों से त्रस्त एवं अधिकारों से वंचित सामंतों, पादरियों व जनता ने मिलकर 1215 ई. में राजा जॉन-II को हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य कर दिया।

Q.12.किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीमे-धीमे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है?
(A) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(B) भारत सरकार कानून, 1858
(C) क्रिप्स सुझाव, 1942
(D) अगस्त घोषणा, 1917

उत्तर-(D)
व्याख्या-
भारत सचिव मान्टेग्यू द्वारा 20 अगस्त, 1917 को की गई घोषणा ‘अगस्त घोषणा’ के नाम से जानी जाती है। इसमें उन्होंने कहा-‘महामहिम सम्राट की सरकार’ की नीति यह है कि भारतीय शासन के प्रत्येक विभाग में भारतीयों का संपर्क उत्तरोत्तर बढ़े तथा स्वशासी प्रशासनिक संस्थाओं का धीरे-धीरे विकास हो, जिससे अधिकाधिक प्रगति करते हुए उत्तरदायी प्रणाली भारत में स्थापित हो और यह अंग्रेजी साम्राज्य के अभिन्न अंग के रूप में आगे बढ़े। पहली बार उत्तरदायी शासन शब्दों का प्रयोग किया।

Q.13.दोहरी शासन नीति को किसने समाप्त किया था?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) कर्जन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन

उत्तर-(C)
व्याख्या
– 1858 के एक्ट द्वारा भारत राज्य सचिव को उस समय तक डायरेक्टर्स के बोर्ड तथा नियंत्रण बोर्ड दोनों बोर्डों द्वारा शक्तियां प्राप्त हो गई। इस प्रकार 1784 के पिट इंडिया एक्ट द्वारा लागू दोहरी शासन-व्यवस्था समाप्त कर दी गई। इस समय लॉर्ड कैनिंग ब्रिटिश वायसराय था।

Q.14.ईस्ट इंडिया कम्पनी एकछत्र राज्य को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया?
(A) 1793
(B) 1783
(C) 1773
(D) 1795

उत्तर-(C)
व्याख्या
– नियामक अधिनियम, 1773 के अंतर्गत भारत में कम्पनी के संविधान में परिवर्तन किए गए। इस प्रकार कम्पनी के एकछत्र राज्य पर ब्रिटिश हुकूमत का नियंत्रण स्थापित होने लगा।

Q.15.1858 ई. में भारत के प्रथम वायसराय एवं अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड लारेंस
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग

उत्तर-(D)
व्याख्या-
लॉर्ड कैनिंग 1858 ई. में भारत के प्रथम वायसराय एवं अंतिम गवर्नर जनरल थे। इसके बाद कम्पनी का अधिकार समाप्त कर दिया गया था तथा गवर्नर जनरल को वायसराय कहा जाने लगा।

Q.16.भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया?
(A) भारतीय शासन अधिनियम, 1858
(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909

उत्तर-(B)
व्याख्या
– भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 दो मुख्य कारणों से महत्वपूर्ण माना जाता है। एक तो यह कि इसने गवर्नर जनरल को अपनी विस्तारित परिषद में भारतीय जनता के प्रतिनिधियों को नामजद करके उन्हें विधायी कार्य से संबद्ध करने का अधिकार दे दिया।

दूसरा यह कि इसने गवर्नर जनरल की परिषद की विधायी शक्तियों का विकेंद्रीकरण कर दिया। इसी अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को संकटकालीन अवस्था में विधान परिषद की अनुमति के बिना ही अध्यादेश जारी करने का अधिकार भी प्रदान किया गया। यह अध्यादेश अधिकतम 6 मास तक लागू रह सकता था।

Q.17.किस गवर्नर जनरल ने राज्य हड़प-नीति के सिद्धांत को अपनाया था?
(A) नागपुर
(B) झांसी
(C) सतारा
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D)
Q.विलय नीति के अंतर्गत कौन-से भारतीय राज्य कब्जे में किए गए थे?
Q.किसके काल में ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्रों का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ?

व्याख्या– डलहौजी ने व्यपगत सिद्धांत (विलय नीति) के द्वारा सतारा (1848 ई.), जैतपुर तथा सम्भलपुर (1849 ई.), बधाट (1850 ई.), उदयपुर (1852 ई.), झांसी (1853 ई.) तथा नागपुर (1854 ई.) रियासतों का विलय कर लिया जबकि दूसरे आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49 ई.) के पश्चात पंजाब का कम्पनी के साम्राज्य में विलय कर लिया गया।

Q.18.निम्नलिखित में कौन-से शाही राज्य ब्रिटिश द्वारा अधिगृहीत नहीं किए गए थे?
(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा

उत्तर-(B)
व्याख्या
– सतारा को डलहौजी द्वारा 1848 ई. में अधिगृहीत किया गया था। अवध को कुशासन का आरोप लगाकर 1856 ई. में डलहौजी द्वारा अधिग्रहीत किया गया। 1843 ई. में चार्ल्स नेपियर ने संपूर्ण सिन्ध को जीत लिया और अगस्त, 1843 ई. तक सिन्ध अंग्रेजी राज्य में सम्मिलित कर लिया गया, परंतु ग्वालियर पूर्णरूप से अंग्रेजी राज्य में सम्मिलित नहीं किया गया था।

Q.19.किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने भारत में डाक टिकटों का प्रचलन प्रारंभ किया?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक

उत्तर-(A)
व्याख्या
– लॉर्ड डलहौजी ने 1854 ई. में नया पोस्ट ऑफिस एक्ट पारित कर भारत में पहली बार डाक टिकट का प्रचलन प्रारंभ किया। सैन्य सुधारों के अंतर्गत डलहौजी ने तोपखाने के मुख्यालय को कलकत्ता से मेरठ स्थानांतरित किया और सेना का मुख्यालय शिमला में स्थापित किया।

Q.20.भारत में टेलीग्राफ सेवा’ सर्वप्रथम किस गवर्नर जनरल के काल में प्रारंभ हुआ?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड कैनिंग

उत्तर-(B)
व्याख्या
– लॉर्ड डलहौजी ने 1850 ई. में टेलीग्राफ सेवा का शुभारंभ किया और ओ. सैंघनेसी को विद्युत टेलीग्राफ का अधीक्षक नियुक्त किया।

Q.21.किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था?
(A) एलिान
(C) मिंटो
(B) कर्जन
(D) हार्डिंग

उत्तर-(*)
व्याख्या-
जनवरी, 1901 में लॉर्ड कर्जन ने इसके निर्माण के लिए सुझाव दिया था। इसका निर्माण कार्य वर्ष 1906 से 1921 के बीच हुआ था। इस प्रकार इसका निर्माण मिंटो (1905-10), हार्डिंग द्वितीय (1910-16) तथा चेम्सफोर्ड (1916-1921) के काल में हुआ। हालांकि इसका निर्माण कार्य 4 जनवरी, 1906 को लॉर्ड मिंटो के काल में शुरू हुआ था। ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के अध्यक्ष सर विलियम्स एमर्सन द्वारा विक्टोरिया मेमोरियल की डिजाइन प्रस्तुत की गई थी।

Q.22.अंग्रेजों ने भारत तथा इंग्लैंड के बीच सीधा तार संबंध कब स्थापित किया था?
(A) 1860 ई.
(B) 1865 ई.
(C) 1870 ई.
(D) 1875 ई.

उत्तर-(B)
व्याख्या
– गवर्नर जनरल सर जॉन लॉरेंस (1864-68 ई.) के कार्यकाल में 1865 ई. में भारत एवं यूरोप के बीच प्रथम समुद्री टेलीग्राफ सेवा शुरू हुई।

Q.23.भारत के निम्नलिखित वायसरायों में से किसके समय में इंडियन पीनल कोड (IPC),सिविल प्रोसीजर कोड तथा क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CPC) पारित किए गए थे?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डफरिन

उत्तर-(A)
व्याख्या
– वायसराय लॉर्ड कैनिंग (1856-62 ई.) के कार्यकाल में इंडियन पीनल कोड (IPC), सिविल प्रोसीजर कोड तथा क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CPC) पारित किए गए।

Q.24.तीसरा कर्नाटक युद्ध (1760) किनके बीच लड़ा गया था?
(A) अंग्रेजी फौजों तथा हैदर अली
(B) अंग्रेजी फौजों तथा फ्रांसीसी फौजों
(C) फ्रांसीसी फौजों तथा हैदर अली
(D) अंग्रेजी फौजों तथा टीपू सुल्तान

उत्तर-(B)
Q.वांडीवाश का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?

व्याख्या- 1757-1763 ई. के दौरान तीसरा कर्नाटक युद्ध अंग्रेजी और फ्रांसीसी फौजों के बीच लड़ा गया था। इसमें सर आयर कूट के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने 1760 ई. में वांडीवाश नामक स्थान पर फ्रांसीसियों को पराजित किया और बुस्सी को युद्धबंदी बना लिया।

Q.25.फ्रेंच इंडिया की राजधानी क्या थी?
(A) यमन
(B) पांडिचेरी
(C) मद्रास
(D) कराईकल

उत्तर-(B)
व्याख्या
– फ्रेंच इंडिया की राजधानी पांडिचेरीथी। 1701 ई. में पांडिचेरी को पूर्व में फ्रांसीसियों की सभी बस्तियों का मुख्यालय बनाया गया और मार्टिन को भारत में फ्रांसीसी मामलों का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

Q.26.वेल्बी आयोग (Welby Commission) के सदस्य के रूप में निम्नलिखित में से कौन इंग्लैंड गया था?
(A) जी. के. गोखले
(B) बी.जी. तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) स्वामी विवेकानन्द

उत्तर-(A)
व्याख्या
– वेल्बी आयोग का गठन भारतीय सरकार के व्यय के लिए किया गया था। इस आयोग के सदस्य के रूप में जी. के. गोखले का चयन किया गया था।

Q.27.किस गवर्नर जनरल ने बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया था?
(A) द्वि-शासन से
(B) मराठा युद्ध से
(C) सहायक संधि की प्रथा
(D) स्थायी बंदोबस्त से

उत्तर-(D)
Q.बंगाल में स्थायी बंदोबस्त किस वर्ष में आरंभ किया गया?

व्याख्या– लॉर्ड कार्नवालिस ने 1793 ई. में भारत में स्थायी बंदोबस्त लागू किया। इस व्यवस्था में जमींदारों को भूमि का स्वामी माना गया। भूमि के लगान का 8/9 भाग कम्पनी को देना था तथा 1/9 भाग अपनी सेवाओं के लिए अपने पास रखना था। यह बंदोबस्त व्यवस्था बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उ.प्र. के बनारस खंड तथा उत्तरी कर्नाटक में अपनाई गई।

Q.28.धन निष्कासन का विरोध किसने किया था?
(A) सर सैयद अहमद खान
(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) महात्मा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (D)
व्याख्या-
भारत से धन निष्कासन का विरोध सबसे पहले दादाभाई नौरोजी ने किया था। मई, 1867 ई. में उन्होंने कहा था- ‘ब्रिटेन भारत का खून चूस रहा है।’ आर.सी. दत्त ने भारत का आर्थिक इतिहास लिखते समय इसी धन निष्कासन सिद्धांत को केंद्र बिंदु बनाया।

Q.29.ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान ‘भारत का आर्थिक अपवाह’ का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
(A) गांधीजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) डब्ल्यू.सी. बनर्जी

उत्तर-(C)
व्याख्या
– दादाभाई नौरोजी ने ‘भारत का आर्थिक अपवाह’ का सिद्धांत अपने लेख ‘इंडिया डेब्ट टू इंग्लैंड’ में प्रस्तुत किया। दादाभाई नौरोजी ब्रिटिश ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के 1892 ई. तथा 1895 ई. में सांसद चुने गए। ये सम्मान पाने वाले वे पहले एशियाई थे। इन्हें “अँड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता है। इनकी प्रसिद्ध पुस्तक है-‘पॉवर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया’।

Q.30.अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली की शुरुआत किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में प्रारंभ हुआ?
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड मेटकाफ
(D) लॉर्ड कार्नवालिस

उत्तर-(A)

व्याख्या– लॉर्ड विलियम बेंटिक ने 1835 ई. में एक प्रस्ताव द्वारा मैकाले का दृष्टिकोण अपना लिया और अंग्रेजी माध्यम द्वारा शिक्षा देने के लिए धन राशि प्रदान की गई।

Q.31.लॉर्ड मैकाले शिक्षा पद्धति कब लागू हुई?
(A) 1819 ई.
(C) 1809 $
(B) 1835
(D) 1817 ई.

उत्तर-(B)

व्याख्या– मैकाले ने अपने विचारों को 2 फरवरी, 1835 के अपने प्रसिद्ध स्मरण-पत्र में प्रतिपादित किया। अपने प्रस्तावों में उसकी योजना यह थी कि ‘एक ऐसा वर्ग बनाया जाए, जो रंग तथा रक्त से तो भारतीय हो, परंतु प्रवृत्ति, विचार, नैतिकता तथा बुद्धि से अंग्रेज हो।’ उसके विचार मार्च, 1835 को एक प्रस्ताव द्वारा अनुमोदित कर दिए गए।

Q.32.विधवा पुनर्विवाह का समर्थक कौन था?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) विवेकानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस

उत्तर-(A)
व्याख्या
– ईश्वरचन्द्र विद्यासागर के प्रयास से विधवा पुनर्विवाह अधिनियम लॉर्ड कैनिंग के समय 1856 ई. में पारित हुआ। इस अधिनियम के नियम 15(XV) द्वारा विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिल गई।
हुआ था?

Q.33.1854 का सर चार्ल्स वुड का डिस्पैच क्या था?
(A) प्रशासनिक सुधारों का
(B) सामाजिक सुधारों का
(C) आर्थिक सुधारों का
(D) शैक्षिक सुधारों का

उत्तर-(D)
व्याख्या
– जुलाई, 1854 में सर चार्ल्स वुड जो बोर्ड ऑफ कंट्रोल के प्रधान थे, ने भारतीय सरकार को एक नई योजना भेजी, जिसे वुड निर्देश पत्र (Wood’s Despatch) कहा जाता है। इसमें प्राथमिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई थी। इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है।

Q.34.first governor general of india in hindi?

उत्तर- लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828-35) भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे। (1833 के चार्टर द्वारा) जो अपने पद पर 1833 से 20 मार्च, 1835 तक रहे।

Q.35. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर- स्वतंत्र भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर-जेनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी हुए।

Q.36. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर- बंगाल प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स था।

Indian History plasi ka yudh question and answer in Hindi

European Union GK Questions and Answers in hindi| यूरोपीय कंपनियां

Mugal kal questions GK quiz in Hindi

Governor general information

Share to others

Leave a Reply