Indian History plasi ka yudh question and answer in Hindi

plasi ka yudh|बक्सर का युद्ध|आंग्ल मैसूर युद्ध

plasi ka yudh यहां पर प्लासी बक्सर और मैसूर युद्ध एवं सिख एवं मराठा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को दिया गया है जिन्हें याद करके आपन परीक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रश्नों को हल कर सकते हैं।

Q.1.लैक होल एपीसोड’ किस युद्ध के पहले की घटना है?

(A) प्लासी युद्ध

(B) वांडीवास युद्ध

(C) बक्सर युद्ध

(D) चौसा युद्ध

उत्तर-(A)
व्याख्या
– 15 जून, 1756 को सिराजुद्दौला ने फोर्ट विलियम को घर लिया और 20 जून को 146 नागरिकों को बंदी बना कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसमें से केवल 23 व्यक्ति अगले दिन सुबह जीवित बच पाए। यहीं ‘ब्लैक होल एपीसोड’ है। हालांकि इस घटना की प्रामाणिकता संदिग्ध है जबकि प्लासी का युद्ध 23 जून,
1757 ई. को लड़ा गया था।

Q.2.सिराजुद्दौला की हार के युद्ध में हुई थी।
(A) बक्सर
(B) वांडीवाश
(C) प्लासी
(D) इनमें से कोई नहीं

11 उत्तर-(C)
Q.’प्लासी युद्ध’ के समय बंगाल के नवाब कौन थे?

व्याख्या– प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 को लड़ा गया था। इस युद्ध में लॉर्ड क्लाइव ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को हराया था। हार का कारण मीर जाफर एवं राय दुर्लभ की गद्दारी थी।

Q.3.प्लासी युद्ध का मैदान किस राज्य में है?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) प. बंगाल
(D) उड़ीसा

उत्तर-(C)

Q.प्लासी का युद्ध कहां हुआ?

व्याख्या– प्लासी युद्ध का मैदान प. बंगाल में मुर्शिदाबाद से 22 किमी. की दूरी पर स्थित है।

Q.4.टीपू सुल्तान निम्न में से किसका पुत्र था?
(A) हैदर अली
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) अकबर
(D) हुमायूं

उत्तर-(A)
व्याख्या
– टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवंबर, 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली (यूसुफाबाद) में हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शहाब था। उसके पिता का नाम हैदर अली तथा माता का नाम फातिमा फखरून्निसा था।

Q.5.टीपू सुल्तान की राजधानी निम्नलिखित स्थान पर थी-
(A) श्रीरंगपट्टनम
(B) मैसूर
(C) बंगलौर
(D) भाग्यनगर

उत्तर-(A)
Q.टीपू सुल्तान के शासनकाल के दौरान मैसूर की राजधानी कहां थी?
Q.टीपू सुल्तान कहां का शासक था?

व्याख्या- टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था। टीपू सुल्तान के शासनकाल के दौरान मैसूर (1782-99 ई.) की राजधानी श्रीरंगपट्टनम में थी।

Q.6.निम्न में से किस शासक ने विदेशों में आधुनिक प्रकार के दूतावास स्थापित किए?
(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) शाह आलम-II
(D) टीपू सुल्तान

उत्तर (D)
व्याख्या-
टीपू सुल्तान को तीसरा आंग्ल-मैसूर युद्ध (1790-92 ई.) अवश्यम्भावी प्रतीत हुआ अतएव उसने तुर्की से सहायता प्राप्त करने का प्रयत्न किया तथा 1784 और 1785 ई. में कस्तुनतूनिया (आधुनिक इस्तांबुल) को एक राजदूत भेजा। 1787 ई. में उसने एक दूतमंडल फ्रांस भी भेजा।

Q.7.टीपू सुल्तान का ग्रीष्य महल कौन-सा है?
(A) मैसूर महल
(B) किला (द फोर्ट)
(C) दरिया दौलत दाग
(D) इस्माइल घर

उत्तर-(C)

व्याख्या– दरिया दौलत दाग (गार्डन ऑफ द वेल्थ) टीपू सुल्तान का ग्रीष्म महल था। द्वितीय ‘आंग्ल-मैसूर’ युद्ध किस संधि के तहत समाप्त हुआ?
(A) मैसूर
(B) मंगलौर
(C) श्रीरंगपट्टनम
(D) मद्रास

उत्तर-(B)

Q.9.टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कौन-से युद्ध में हुई थी?
(A) मैसूर
(B) दूंग
(C) श्री रंगपट्टनम
(D) दांडीदाश

उत्तर-(C)
व्याख्या
– टीपू सुल्तान कभी भी सहायक संधि के लिए तैयार नहीं हुआ। अतः गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने टीपू सुल्तान पर फ्रांसीसियों के साथ मिलने का आरोप लगाकर 1799 ई. में चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध की घोषणा कर दी। 4 मई, 1799 ई. को अपनी राजधानी श्रीरंगपट्टनम की रक्षा करते हुए टीपू सुल्तान वीरगति को प्राप्त हुआ।

Q.10.निम्नलिखित में से कौन से युद्ध ने अवध के नवाब को ईस्ट इंडिया कम्पनी पर आश्रित बना दिया था?
(A) बक्सर का युद्ध (B) फुल्टा का युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) पानीपत का युद्ध
(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)
व्याख्या
– बक्सर का युद्ध 1764 ई. में हुआ जिसमें बंगाल का नवाब पराजित हो गया और उसे संधि करनी पड़ी। यह संधि 1765 ई. में रॉबर्ट क्लाइव, शाहआलम द्वितीय और शुजाउद्दौला के बीच संपन्न हुई थी। यह संधि’ इलाहाबाद की संधि’ के नाम से जानी जाती है। इस संधि के बाद अवध का नवाब ईस्ट इंडिया कम्पनी पर आश्रित हो गया था।

Indian History- Sikh and Maratha Most Important Question in Hindi
सिख एवं मराठा

Q.1.सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ?
(A) 1000 ई.
(B) 1500 ई.
(C) 300 ई.
(D) 1400 ई.

उत्तर-(B)
Q.सिख धर्म की स्थापना किसने की थी?

व्याख्या– सिखवाद अथवा सिख धर्म का प्रवर्तन गुरु नानक (1469 ई. से 1539 ई.) ने किया था। इन्होंने लगभग 1500 ई. के पास अपने मत का प्रचार करना प्रारंभ किया था। सिख धर्म की स्थापना गुरु नानक ने की थी।

Q.2.गुरु नानक ने क्या उपदेश दिया?
(A) सिक्खों की एकता का
(B) मानव बंधुत्व का
(C) सिख धर्म का
(D) सिक्खों को सैन्यवादी संगठन बनाने का

उत्तर-(B)
व्याख्या
– गुरु नानक ने मानव बंधुत्व का उपदेश दिया। उनके उपदेशों का सार था कि मनुष्य मात्र की भलाई करो, मनुष्य मात्र से प्रेम करो तथा प्रत्येक प्राणी से भ्रातृ-भाव से स्नेह करो।

Q.3.गुरुमुखी लिपि किसके द्वारा विकसित की गई थी?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु नानक

उत्तर-(B)
व्याख्या
– गुरुमुखी लिपि को गुरु अंगद (1538 से 1552 ई.) ने विकसित किया। बाद में इस लिपि का प्रयोग बहुत तीव्र गति से हुआ।

Q.4.आदि ग्रंथ किसने संकलित किया था?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविंद सिंह

उत्तर-(C)
व्याख्या
– सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जुन देव ने 1604 ई. में गुरु ग्रंथ साहिब (आदि ग्रंथ) का संकलन किया था।

Q.5.सिख गुरु अर्जुन देव किसके शासनकाल में थे?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) जहांगीर

उत्तर-(*)

Q.गुरु अर्जुन देव किसके समकालीन थे?

व्याख्या– गुरु अर्जुन देव (1581-1606 ई.) अकबर (1556-1605 ई.) और जहांगीर (1605-27 ई.) के शासनकाल में थे। युसरो का समर्थन करने के कारण जहांगीर ने 1606 ई. में इन्हें मृत्युदंड दे दिया। अर्जुन देव ने तरनतारन तथा करतारपुर नामक नगर का निर्माण करवाया। इन्होंने अनिवार्य आध्यात्मिक कर लेना शुरू,किया तथा अपने शिष्यों से कहा कि अपनी आय का 1/10 ‘भाग गुरु को अर्पित करें।

Q.6.गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) पटना
(B) अमृतसर
(C) नांदेड
(D) जालंधर

उत्तर-(A)
Q.गुरु गोविंद सिंह की हत्या एक अफगान द्वारा कहाँ की गई?

व्याख्या– गुरु गोविंद सिंह का जन्म (1666 ई.) पटना में माता गूजरी देवी के गर्भ से हुआ था। गोदावरी नदी के किनारे नदिड नामक स्थान पर एक अफगान ने 1708 ई. में गुरु गोविंद सिंह की हत्या कर दी। इनकी आत्मकथा का नाम विचित्र नाटक’ है। इनकी एक अन्य पुस्तक का नाम ‘चन्दीदीवर’ है।

Q.7.गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के…….गुरु थे
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(D) अंतिम
(C) सातवें

उत्तर-(D)
व्याख्या
– गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के अंतिम (दसवे) गुरु थे। इनकी मृत्यु के बाद सिक्खों का नेतृत्व बन्दा बहादुर ने किया था जबकि गुरु का दर्जा ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ को प्रदान किया गया।

Q.8.गुरु गोविंद कौन सिंह थे?
(A) सिक्खों के 10 वें और अंतिम गुरु
(B) सिक्खों की आंतरिक काउंसिल खालसा के संस्थापक (1699 ई. में)
(C) दशम ग्रंथ के रचयिता
(D) सभी सही हैं

उत्तर-(D)
व्याख्या
– गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के 10वें और अंतिम गुरु थे,इन्होंने सिक्खों की आंतरिक काउंसिल खालसा (खालसा पंथ) की स्थापना 30 मार्च, 1699 में तथा दशम ग्रंथ (दसवें पादशाह का ग्रंथ के नाम से भी जाना जाता है) की रचना भी की।

Q.9.सिख खालसा स्थापित किया गया था, निम्नलिखित द्वारा-
(A) गुरु हरगोविंद
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु नानक
(D) गुरु तेगबहादुर

उत्तर-(B)
Q.खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?

व्याख्या– उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

Q.10.मुगलों से लड़ने वाला सिख गुरु थे
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु तेगबहादुर (D) गुरु हरगोविंद
(E) कोई नहीं

उत्तर-(B)
व्याख्या
– गुरु गोविंद सिंह के नेतृत्व में सिक्खों ने औरंगजेब की धर्मान्धता से क्षुब्ध होकर हथियार उठा लिए थे।

Q.11.निम्नलिखित में से महाराजा रणजीत सिंह प्रमुख थे-
(A) निहंग मिस्ल
(B) रामगढ़िया मिस्ल
(C) सुकरचाकिया मिस्ल
(D) दलेवालिया मिस्ल

उत्तर-(C)
व्याख्या
– रणजीत सिंह सुकरचाकिया मिस्ल के सरदार महा सिंह के पुत्र थे। 18वीं सदी के उत्तरार्द्ध में पंजाब में बहुत छोटे गुटों ने स्वयं को 12 क्षेत्रीय संघों या मिस्लों में पुनः संगठित किया था। अपने पिता की मृत्यु के पश्चात रणजीत सिंह बारह वर्ष की अवस्था में मिस्ल सुकरचाकिया के नेता हुए।

Q.12.1809 में किस संधि ने आंग्ल-सिख संबंधों को एक पीढ़ी के लिए स्थिर कर दिया तथा रणजीत सिंह के साथ सीमा निर्धारित कर दी, मोटे तौर पर, सतलज नदी की रेखा के साथ-साथ?
(A) अमृतसर की संधि
(B) पुरंदर की संधि
(C) लाहौर की संधि
(D) बेसिन की संधि

उत्तर-(A)
व्याख्या
– 25 अप्रैल, 1809 को अंग्रेजों और रणजीत सिंह के मध्य अमृतसर की संधि हुई।

Q.13.शिवाजी के जीवन की प्रारंभिक कार्यस्थली कहां थी?
(A) मावल प्रदेश
(B) बीजापुर
(C) अहमदनगर
(D) सतारा

उत्तर-(A)

व्याख्या– शिवाजी के प्रारंभिक जीवन के कार्य-कलापों का स्थान मावल नामक प्रदेश है। यह स्थल पहाड़ियों व घाटियों आवृत्त है और किलॉ (Forts) से शोभायमान है। मावल प्रदेश के निवासी अधिकतर कोली और मराठे थे। शिवाजी ने इन्हीं निर्भीक व साहसी नवयुवकों को संगठित कर अपना विजय अभियान प्रारंभ किया था।

Q.14.शिवाजी सर्वाधिक प्रमावित किससे थे?
(A) मीराबाई से
(B) हजरत महल से
(C) जीजाबाई से
(D) चांद बीबी से

उत्तर-(C)
व्याख्या-
शिवाजी अपनी माता जीजाबाई से सर्वाधिक प्रभावित थे

Q.15.शिवाजी के बाल्यकाल पर किसका प्रमाव अधिक पड़ा?
(i) शाहजी भोंसले
(ii) माता जीजाबाई
(iii) गुरु कोंडदेव
(iv) तुकाबाई मोहिते
(A) iएवं
(B) 1 एवं iii
(C) i, ii एवं ii
(D) iएवं iv

उत्तर-(B)
व्याख्या-
शिवाजी के बाल्यकाल पर माता जीजाबाई का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा था। इसके बाद गुरु कोंडदेव का प्रभाव पड़ा था। शाहजी भोंसले एवं तुकाबाई मोहिते का प्रभाव नाममात्र का था। आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर गुरु रामदास का काफी प्रभाव था।

Q.16.छत्रपति शिवाजी की माता का नाम क्या था?
(A) जोधाबाई
(B) लक्ष्मीबाई
(C) जीजाबाई
(D) पुतलीबाई

उत्तर-(C)
व्याख्या
– अप्रैल, 1627 ई. को पूना के निकट शिवनेर के दुर्ग में शिवाजी का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले और माता का नाम जीजाबाई था। शिवाजी के व्यक्तित्व पर सर्वाधिक प्रभाव उनकी माताजी का ही था।

Q.17.मराठा योद्धा शिवाजी के पिता कौन थे?
(A) शाहजी
(B) शम्भाजी
(C) पेशवा
(D) नानाजी

उत्तर-(A)
व्याख्या
– शिवाजी, शाहजी भोंसले और जीजाबाई के थे।

Q.18.शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कौन थी?
(A) पुणे
(B) रायगढ़
(C) कारवाड़
(D) पुरंदर

उत्तर-(B)

व्याख्या- शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी रायगढ़ थी। यहीं पर 1674 ई. में स्वतंत्र शासक के रूप में अपना राज्याभिषेक कराकर उन्होंने ‘छत्रपति’ की उपाधि धारण की।

Q.19.शिवाजी के शासनकाल में ‘चौथ’ क्या था?
(B) सैन्य प्रधान
(A) एक कर
(C) पैदल सेना
(D) मंत्री

उत्तर-(A)
व्याख्या-
चौथ और सरदेशमुखी शिवाजी के आय के मुख्य साधन थे। ये कर पड़ोसी राज्यों की सीमाओं और नगरों से अथवा अपने प्रभाव क्षेत्र के नागरिकों से वसूल किए जाते थे।

Q.20.शिवाजी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) पुणे उनकी राजधानी थी
(B) उन्होंने मराठों को एक राष्ट्र में जोड़ा
(C) वह गुरिल्ला युद्ध में विश्वास नहीं करते थे
(D) गैर-हिन्दुओं की ओर असहिष्णुता

उत्तर-(B)
व्याख्या-
शिवाजी के पूर्व मराठा कोई राष्ट्र नहीं था। विभिन्न मराठा सरदारों के अलग-अलग गुट थे। उन्होंने मराठों को एक राष्ट्र में संगठित किया। उनकी राजधानी रायगढ़ थी। वे गुरिल्ला युद्ध में पारंगत थे तथा गैर-हिन्दुओं के प्रति सहिष्णु थे।

Q.21.मुगलों के विरुद्ध शिवाजी द्वारा अपनाई गई युद्ध नीति कौन-सी थी?
(A) सतर्क सेना
(B) बड़ी सेना
(C) राजनैतिक वर्चस्व
(D) छापामार युद्ध

उत्तर-(D)
व्याख्या-
मुगलों के खिलाफ शिवाजी ने अपने राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यतः छापामार या गुरिल्ला युद्ध पद्धति को अपनाया। गुरिल्ला पद्धति को ‘गानिमी कावा’ भी कहा जाता है। यह योजनाबद्ध तरीके से दुश्मन के ऊपर छुपकर तीव्रगति से वार करने की पद्धति है।

Q.22.वह अंतिम हिन्दू राजा जिसने “हिन्दू स्वराज’ स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे-
(A) छत्रपति शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) राणा सांगा

उत्तर-(A)

व्याख्या– मराठा शासक शिवानी ने हिन्द पादशाही को अंगीकार किया तथा हिन्दुत्व धर्माद्धारक की उपाधि धारण की। उन्होंने ऐसा अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया तथा 1674 में मराठा छत्रपति की उपाधि धारण की व राज्याभिषक कराया। इनकी राजधानी रायगय थी।

Q.23.शिवाजी को औरंगजेब के द्वारा राजा कय घोषित किया गया?
(A) 1664
(B) 1646
(C) 1627
(D) 1668

उत्तर-(D)
व्याख्या
– 9 मार्च, 1668 को जसवंत सिंह की मध्यस्थता से शिवाजी तथा औरंगजेब के मध्य एक संधि हुई, जिसमें बादशाह ने शिवाजी को महाराष्ट्र का शासक स्वीकार किया, राजा की उपाधि दी तथा बरार की जागीर भी सौंप दी।

Q.24.शिवाजी का उत्तराधिकारी कौन था?
(A) शिवाजी द्वितीय
(B) साहू द्वितीय
(C) राजाराम
(D) शम्माजी

उत्तर-(D)
व्याख्या
– शिवाजी का उत्तराधिकारी उनका ज्येष्ठ पुत्र शम्माजी (1680-89 ई.) था।

Q.25.शम्माजी के पश्चात निम्नलिखित में से किसने मराठा राज्य की बागडोर संभाली?
(A) राजाराम
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) गंगाबाई
(D) नानाजी देशमुख

उत्तर-(A)
व्याख्या-
1689 ई. में शम्माजी की मृत्यु के बाद शिवाजी के द्वितीय पुत्र राजाराम ने मराठा राज्य की बागडोर संभाली। इसने 1689 ई. से 1700 ई. तक शासन किया।

Q.26.कहां पर शिवजी के मंदिर बालू के नीचे दबे हुए हैं?
(A) मैसूर
(B) नंजनगुडू
(C) तलकाडू
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)
व्याख्या
– तलकाडू (कर्नाटक) में शिवजी के मंदिर बालू के नीचे दबे हुए हैं।

Q.27.माहेश्वर किस मराठा रानी की राजधानी थी?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) अहिल्या बाई होल्कर
(C) जीजाबाई
(D) चाँद बीबी

उत्तर-(B)

व्याख्या– अहिल्या बाई होल्कर ने अपनी राजधानी’माहेश्वर’ (इंदौर) को बनाया था।

Q.28.पेशवा बाजीराव प्रथम इनमें से कौन-सा इलाका नहीं जीत सका था?
(A) गुजरात
(C) उड़ीसा
(B) बुंदेलखंड
(D) मालवा

उत्तर-(C)
व्याख्या
– पेशवा बाजीराव प्रथम (1720-40 ई.) ने दक्कन के बाद गुजरात और मालवा को जीत लिया जिससे इन प्रांतों में मराठों को चौथ और सरदेशमुखी वसूलने का अधिकार प्राप्त हुआ। बुंदेलखंड की विजय बाजीराव के लिए सर्वाधिक महान विजयों में से एक थी।

कृतज्ञ छत्रसाल ने काल्पी, सागर, झांसी तथा हृदयनगर पेशवा को निजी जागीर के रूप में भेंट किया। बाजीराव ने 29 मार्च, 1737 को दिल्ली पर धावा बोल दिया।

उसने पुर्तगालियों से बसीन और सलसिट प्रदेशों के छीनने में सफलता प्राप्त की लेकिन बाजीराव प्रथम उड़ीसा को नहीं जीत सका था।

‘मस्तानी’ नामक मुस्लिम स्त्री से प्रेम संबंध के कारण भी चर्चित रहा। उन्हें लड़ाकू पेशवा’ के नाम से भी जाना जाता है।

Q.29.किस पेशवा को पेशवा के इतिहास में नाना साहेब की तरह जाना जाता है?
(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधोराव
(D) बाजीराव

उत्तर-(B)
व्याख्या
– बालाजी बाजीराव (1740-61 ई.) को नाना साहेब के नाम से जाना जाता है। 1750 ई. के संगोला की संधि के अनुसार,मराठा छत्रपति केवल नाममात्र के राजा रह गए और महलों के महापौर बन गए। बालाजी बाजीराव के समय ही पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ जिसमें मराठों की हार हुई।

Q.30.गायकवाड़ कहां का शासक था?
(A) बड़ौदा
(B) कानपुर
(C) ग्वालियर
(D) नागपुर

उत्तर-(A)

Q.31.रानी अहिल्याबाई कौन थी?
(A) ग्वालियर की
(C) जयपुर की
(B) मालवा की
(D) बीजापुर की
उत्तर-(B)
व्याख्या-
अहिल्याबाई इंदौर (मालवा क्षेत्र) के होल्कर शासक मल्हारराव की पुत्रवधू थी। उसके पुत्र खाण्डेराव (अहिल्या का पति) का निधन उसके (मल्हारराव) जीवनकाल में ही हो गया था। अतः मल्हारराव की मृत्यु के बाद राज्य की बागडोर अहिल्याबाई ने संभाल ली।

Q.32.अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) राजपूतों ने
(B) मुगलों ने
(C) सिक्खों ने
(D) मराठों ने

उत्तर-(D)
व्याख्या
– अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध मराठों ने किया था। मराठे शेष भारतीय शक्तियों में सबसे शक्तिशाली थे। 18वीं शताब्दी के अंतिम 25 वर्षों में मराठों तथा अंग्रेजों में संघर्ष हुआ, जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई।

Q.33.एंग्लो-मराठा युद्ध में मराठाओं की हार का कारण क्या था?
(A) योग्य नेतृत्व की कमी
(B) सैनिक दुर्बलता
(C) अंग्रेजों की ताकत का सही अनुमान करने में विफलता
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D)
व्याख्या
– एंग्लो-मराठा युद्ध में मराठों की हार के प्रमुख कारण थे-मराठों में योग्य नेतृत्व की कमी, सैनिक दुर्बलता और अंग्रेजों की ताकत का सही अनुमान न करना आदि। तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18 ई.) में मराठों की पराजय के पश्चात लॉर्ड हेस्टिंग्स ने पेशवा की गद्दी समाप्त कर दी तथा पश्चिम भारत में स्थित पेशवा का समस्त प्रदेश बंबई प्रेसीडेंसी में सम्मिलित कर लिया।

Q.34.पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठे निम्नलिखित से कौन पराजित हुए थे?
(B) मुगल
(A) अफगान
(C) अंग्रेज
(D) फ्रेंच

उत्तर-(A)
व्याख्या
– ईरान के सम्राट नादिरशाह (ईरान का नेपोलियन) की मृत्यु के पश्चात उसके सेनापति अहमद शाह अब्दाली ने अफगानिस्तान पर अपना शासन कायम कर लिया। 1748 से 1767 ई. तक उसने कई बार भारत पर आक्रमण किए। उसने सबसे महत्वपूर्ण विजय मराठों के विरुद्ध 1761 ई. में दर्ज की जिसको पानीपत के तीसरे युद्ध के नाम से जाना जाता है।

saltanat kal सल्तनत काल के प्रश्न उत्तर

भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर bhartiya sanskriti in hindi

mauryottar kal mcq मौर्योत्तर काल के महत्वपूर्ण प्रश्न

plasi Ka yudh Wikipedia ki jankari

Share to others

Leave a Reply