1857 ki Kranti Question Quiz in Hindi

1857 की क्रांति | 1857 ki kranti question

यहां पर 1857 ki kranti question से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को दिया गया है और उससे संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्या सहित सभी प्रकार के प्रश्नो के हल दिये गये है

Q.1.प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कौन-से वर्ष में हुआ था?
(A) 1856
(B) 1857
(C) 1858
(D) 1859

उत्तर-(B)
Q.अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान कौन-से गवर्नर जनरल ने”विलय नीति’ प्रस्तुत की थी?

व्याख्या– वर्ष 1857 में भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया। जिसका प्रारंभ 10 मई, 1857 को मेरठ छावनी से हुआ। विलय की नीति लॉर्ड डलहौजी ने प्रस्तुत की।

Q.2.जब 1857 का विवाह हुआ, उस समय ब्रिटिश भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) डलहौजी
(B) कर्जन
(D) लॉरंग

उत्तर-(B)
व्याख्या
– विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग था जबकि इस समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री पार्मस्टन तथा भारत का सम्राट बहादुरशाह जफर था।

Q.3.अवध के अंतिम नवाब कौन थे?
(A) सिराजुद्दौला
(B) आसिफुदौला
(C) वाजिद अली शाह
(D) गूंगे नवाब

उत्तर-(C)
व्याख्या
– 1856 ई. में डलहौजी ने कुशासन का आरोप लगाकर अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया था। उस समय अवध का नवाब वाजिद अली शाह था। वाजिद अली शाह अवध के दसवें तथा अतिम नवाब थे।

Q.4.तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था?
(A) नाना साहेब
(B) बालाजी राव
(C) रामचन्द्र पांडुरंग
(D) लाला लाजपत राय

उत्तर-(C)
व्याख्या-
तात्या टोपे का वास्तविक नाम रामचन्द्र पांडुरंग था।नाना साहेब की ओर से लड़ने की मुख्य जिम्मेदारी तात्या टोपे की थी। इन्हें सिंधिया के सामंत मानसिंह ने अप्रैल, 1859 ई. में धोखे से अंग्रेजों को सौंप दिया और इन्हें शिवपुरी में फांसी दे दी गई।

Q.5.कानपुर से भारत में 1857 की क्रान्ति का नेता कौन था?
(A) नाना साहेब
(B) तात्या टोपे
(C) कुंवर सिंह
(D) लक्ष्मी बाई

उत्तर-(A)
व्याख्या
– पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहेब ने कानपुर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया था।
Q.6.1857 की क्रान्ति में किसने भाग नहीं लिया?
(A) नाना साहेब
(B) तात्या टोपे

(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) भगत सिंह

उत्तर-(D)
व्याख्या-
भगत सिंह ने 1857 की क्रान्ति में भाग नहीं लिया था। भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर, 1907 को ग्राम-बगां, जिला-लायल में हुआ था। लाहौर षड्यंत्र केस के तहत 23 मार्च, 1931 को इन्हें फांसी दे दी गई थी।

Q.7.1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन-सा था?
(A) नाना साहेब का नेतृत्व
(B) बहादुर शाह का सहयोग
(C) झांसी की रानी का नेतृत्व
(D) हिन्दू-मुस्लिम एकता

उत्तर-(D)
व्याख्या-
1857 की क्रान्ति में हिन्दू व मुसलमान दोनों ने अदम्य उत्साह से अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया। यह इस क्रान्ति की महत्वपूर्ण विशेषता थी, जो इस स्तर तक आगे किसी भी आंदोलन में दिखाई नहीं पड़ी।

Q.8.प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को कहा निर्वासित किया गया?
(A) रंगून में
(B) पोर्ट ब्लेयर में
(C) काबुल में
(D) लंदन में

उत्तर-(A)
व्याख्या
– 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व बहादुर शाह द्वितीय ‘जफर’ ने किया था, परंतु पराजित होने के बाद बहादुरशाह जफर को रंगून निर्वासित कर दिया गया, जहां 89 वर्ष की अवस्था में 1862 ई. में उनकी मृत्यु हो गई।

Q.9.निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा 1857 के गदर से प्रभावित नहीं हुआ?
(A) झांसी
(B) चित्तौड़
(C) जगदीशपुर
(D) लखनऊ

उत्तर-(B)
व्याख्या
– यह गदर मुख्यतः रुहेलखंड, अवध, दिल्ली और मध्य भारत तथा बिहार के कुछ हिस्सों में उत्तर भारत के थोड़े से भाग तक ही सीमित रहा। बंगाल और पूरे दक्षिण भारत सहित राजपूताना, पंजाब तथा पूर्वी भारत इससे कम प्रभावित हुआ। सिक्खों, मराठों, राजपूतों (चित्तौड़, ग्वालियर आदि) और पूर्वी भारत के राजाओं ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया।

Q.10.1857 का विद्रोह क्या था *
(A) ब्रिटिश षड्यंत्र
(B) शासकों तथा भू-स्वामियों द्वारा विद्रोह
(C) स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध
(D) सैन्य विद्रोह

उत्तर-(C)
व्याख्या-
1857 का विद्रोह मात्र सैन्य विद्रोह नहीं था। न ही यह शासकों तथा भू-स्वामियों द्वारा किया गया विद्रोह मात्र था। डिजरेली ने इस विद्रोह के वास्तविक स्वरूप की पहचान की और यह घोषणा की कि यह एक राष्ट्रीय विद्रोह’ था। पट्टाभि सीतारमैय्या,जवाहरलाल नेहरू, विनायक दामोदर सावरकर ने इसे स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम’ कहा है।

Q.11.1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) चर्बी वाले कारतूस
(B) सैनिक असंतोष
(C) ब्रिटिश सरकार की असफलता
(D) प्रशासनिक सुधार

उत्तर-(A)
Q.1857 के सैनिक विद्रोह का तत्कालिक कारण क्या था?

व्याख्या- 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग था।

Q.12.निम्नलिखित अधिनियमों से किसने गवर्नर जनरल की परिषद को कानून बनाने की शक्ति प्रत्यायोजित की?
(A) चार्टर अधिनियम, 1833
(B) चार्टर अधिनियम, 1853
(C) भारत सरकार का अधिनियम, 1919
(D) भारत सरकार का अधिनियम, 1935

उत्तर-(A)
व्याख्या-
1833 चार्टर अधिनियम के माध्यम से गवर्नर जनरल की कौउसिल को भारत के सभी ब्रिटिश अधिकृत क्षेत्रों के लिए विधान बनाने का अधिकार दे दिया गया। इस अधिनियम से गवर्नर जनरल की कार्यकारी काउंसिल में कानून बनाने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई। बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया।

Q.13.1857 के बाद निम्न में से किस एक ने इलाहाबाद में एक दरबार में ग्रेट ब्रिटेन संप्रभु द्वारा भारत सरकार के ग्रहण की घोषणा की थी?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) सर जॉन लारेंस

(C) लॉर्ड मेयो
(D) लार्ड नॉर्थब्रुक

उत्तर-(A)
व्याख्या-
इलाहाबाद में 1 नवम्बर, 1858 को आयोजित दरबार में लॉर्ड कैनिंग ने महारानी की उद्घोषणा को पढ़ा था। जिसमें भारत का शासन सीधे क्राउन के अधीन कर दिया गया।

Governor General of India Quiz question ( ब्रिटिश भारत के प्रमुख वायसराय )

Indian History plasi ka yudh question and answer in Hindi

European Union GK Questions and Answers in hindi| यूरोपीय कंपनियां

1857 Wikipedia ki jankari

Share to others

Leave a Reply