मित्रों आज हम साफी के ऊपर चर्चा करेंगे क्योंकि साफी बहुत ही प्रसिद्ध सिरफ है जिसकी पहुंच आम लोगों तक है इसका मतलब यह बहुत ही प्रसिद्ध है दवा है । लेकिन इसको लेकर लोगों में काफी भ्रांतियां भी हैं और इसके यूज करने के तरीके के बारे में भी लोग भ्रमित रहते हैं तो आज इस पोस्ट में safi syrup benefits in hindi में इसके बारे में चर्चा करेंगे।
Table of Contents
What is Safi syrup Benefits in Hindi साफी क्या है?
साफी एक हर्बल सिरफ दवा है जो हम अपने खून के शद्धिकरण के लिए इसका उपयोग करते हैं जो हमारे शरीर के रक्त में मिले अशुद्धियों एवं विषैले तत्वों को शुद्ध करता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोग होता है।
यह एक यूनानी टॉनिक फार्मूला है जिसका स्वाद काफी कडवा और रंग गहरा black होता है। Safi में किसी भी तरह कोई केमिकल इस्तेमाल नही किया जाता। यह तुलसी, नीम, चिराता, अमरबेल आदि जैसे प्राकृतिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है।
Safi syrup composition in hindi साफी में प्रयुक्त औषधीया
साफ़ी सिरप में उपयोग होने वाली औषधि सामग्री की एक सूची निम्न है।
- नीम
- तुलसी
- ब्राम्ही
- चन्दन
- घी
- गिलोय
- कासनी
- गोराकमुंडी
- चोपचीनी
- सनाय
- अगारु
- शोरा देसी
- स्वेर्टिया चिराता
- बबूल
Safi syrup Price 100 ml in Hindi – साफी की कीमत
- Hamdard Safi, Green, 100 ml – 95 रूपए
- Safi Natural Blood Purifier – 500ml Bottle – 180 रूपए
- Hamdard Safi Natural Blood Purifier Syrup — 250 रूपए
- साफ़ी सिरप के बाज़ार में निर्माता :-हमदर्द लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,
जो की India में स्थित एक यूनानी और आयुर्वेदिक कम्पनी जो अपनी सेवाएं प्रदान करती है।
safi syrup benefits in hindi साफी सिरप के फायदे
साफी एक ऐसा सिरफ है जिसके अनेक फायदे हैं यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिससे इसके फायदे अधिक हैं नुकसान कम आइए जानते हैं Safi syrup Benefits in hindi साफी के कुछ फायदे।
पेट दर्द को ठीक करने में – Safi syrup Benefits in hindi for Stomach
हमदर्द साफी पेट दर्द में भी काफी राहत देता है पेट में दर्द हो फिर भी डॉक्टर की सलाह पर इसे उपयोग किया जा सकता है और पेट दर्द में काफी आराम मिल सकता है जो रक्त की अशुद्धियों के कारण होता है।
खून साफ के लिए फायदेमंद – Safi syrup Benefits in hindi for Blood
जैसा कि जानते हैं साफी सिरप खून सफा के नाम से भी जाना जाता है यह इसी लिए प्रसिद्ध है क्योंकि यह हमारे रक्त को विधिवत साफ करने में मदद करता है यह रक्त में मिले अशुद्धियों को साफ करने की विशेष दवा मानी जाती है।
त्वचा के विकारों को दूर करती है – Safi syrup Benefits in hindi for Skin
यह त्वचा के विकारों को दूर करने की मुख्य दवा मानी जाती है यह विभिन्न औषधियों से मिलकर बनाई गई दवा है जो अधिकतर फोड़े-फुंसियां, झुर्रियां, खुजली, पिंपल्स एवं स्किन से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोगों में उपयोग किया जाता है जो ब्लड साफ ना होने की वजह से उत्पन्न होते हैं इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करनी चाहिए।
निम्नलिखित स्थितियां आने पर भी साफी का उपयोग किया जाता है
सामान्यतः साफी सिरप का उपयोग खून से सबंधित बीमारियों के लिए किया जाता है रक्त साफ ना होने की वजह से ही विभिन्न बीमारियां भी होती हैं जो निम्न कुछ ऐसे लक्षण होते है, जिनमे साफी सीरप का use किया जाता है।
1.मुँहासे हो जाने पर
2.रक्त के शुद्धिकरण में
3.चेहरे को गोरा और पिंपल्स हटाने में
4. थकान को दूर करने में
6. एलर्जी में समाप्त करने में
7.पाचन क्रिया को सही करने में।
8.गैस या एसिडिटी की समस्या में।
9.त्वचा से सबंधित रोग।
10.कैंसर में
11.मधुमेह होने पर डाक्टर की सलाह से ले
12.भूख कम लगना।
13.खुजली में होने पर
14.नींद न आने पर
15.गले में खराश होने पर
16.भूख न लगने पर
साफी सिरप का सेवन कैसे करें safi syrup ka use kaise kare
1.साफी को 10 ml (2 चम्मच) एक गिलास ताजा या गुनगुना पानी के साथ, सुबह खाली पेट और शाम को सोते वक्त लें।
2.वैसे तो साफी का कोर्स 21 दिन का होता है लेकिन अच्छे रिजल्ट्स के लिए साफी को एक महीने से ज्यादा समय के लिए उपयोग करें।
साफी सिरप को कैसे पीना चाहिए
साफी सिरप को कैसे पीना चाहिए इसका उचित तरीका है कि
1.3-4 सप्ताह के लिए साफी सिरप को नियमित सेवन करें अगर आप अच्छा रिस्पॉन्स पाना चाहते हैं तो इतने समय के दौरान यह अच्छा रिजल्ट देता है।
2.एक गिलास पानी के साथ दिन में एक बार 10 मिलीलीटर (2 चम्मच) भी ले सकते हैं।
3.बच्चे ( 12 साल तक ) नाश्ते में 1 चम्मच यानी 5 ml ले सकते हैं।
4.इसके अच्छे लाभकारी उपयोग के लिए इसे अच्छी तरह हिलाकर ही इसका उपयोग करना चाहिए।
safi syrup ke parhej साफी सिरप के साइड इफेक्ट
दोस्तों हर दवा के फायदे तो होते ही हैं पर उसके साथ कंडीशन होती हैं आइए जानते हैं साफी सिरप के साइड इफेक्ट एवं इसका परहेज कैसे करें।
1.साफी के नुक़सान :-
1. साफी को अधिक मात्रा में उपयोग नहीं करना चाहिए इससे आपको नुकसान हो सकता है जितनी मात्रा की आवश्यकता है बस उतना ही उपयोग करें।
2.पर आप सभी को अधिक मात्रा में लेते तो इसकी वजह से आपका वजन भी घट सकता है।
3.प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को इसे डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए अथवा न ले।
4.जिनको इसे पीने से एलर्जी हैं उन्हें इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
5.इसे ज्यादा पीने से आपका यूरिन भी बढ सकता है।
2.साफी सिरप के परहेज :-
1.हमदर्द साफी को डॉक्टर के सलाह पर ही लेना चाहिए वैसे तो इसके फायदे बहुत हैं क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है ।
3.अगर आप को बुखार है और आप पहले से ही कोई दवा ले रहे हैं तो इससे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
4.अगर आपको मधुमेह है फिर भी आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए तभी इसका उपयोग करें।
5.अगर आपको किसी भी प्रकार की किडनी या लीवर की समस्या है तो आप इसका उपयोग ना करें ।
6.12 साल से कम बच्चों को ऐसे नहीं देना चाहिए ।
7.अगर आपको इसे पीने से एलर्जी होती है तो इसे नहीं लेना चाहिए ।
8.प्रेगनेंसी के दौरान इससे बचे या तो डॉक्टर की सलाह पर ले ।
भले ही आयुर्वेदिक दवा है और इसके फायदे अनेक हैं फिर भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें किसी के कहने पर इसका उपयोग ना करें।
हमदर्द साफी यूज करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :-
Q.1.साफी सिरप को कैसे पिया जाता है?
एक गिलास पानी के साथ दिन में एक बार 10 मिलीलीटर (2 चम्मच) मात्रा में लें और इसे लेने से पहले अच्छी तरह हिलाकर इसका उपयोग करें।
Q.2.साफी कितने की आती है?
उत्तर- 100 ml ₹100 के नीचे तक मिल सकती है और 200 ml 180-200 रुपए के बीच मिल सकती है क्योंकि बाजार की कीमत ऊपर नीचे होती रहती है।
Q.3. क्या साफी बुखार होने पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
उत्तर- अगर आप बुखार से पीड़ित हैं और इसके साथ कोई अन्य दवा ले रहे हैं तो इसको लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
Q.4.क्या यह हमदर्द साफी नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर हैं?
उत्तर- इसका उत्तर हां है क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है और यह जड़ी बूटियों से मिलकर बनाई गई यूनानी फार्मूला है हमदर्द नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर के रूप में प्रसिद्ध है।
Q.5.साफी सिरप के परहेज क्या है?
उत्तर- बुखार,मधुमेह,एलर्जी होने पर या आप कोई अन्य दवा यूज कर रहे हैं तो इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए।
मित्रों अब Safi syrup Benefits in hindi सभी पहलुओं को जान गए होंगे फिर भी आपको कोई कन्फजन हो
तो आप इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य दें और अपनी राय कमेंट के द्वारा अवश्य दें।
इन्हे भी पढ़ें :-
∆ ब्रोकली क्या है 7 ब्रोकली के फायदे और नुकसान
∆ कोशिका क्या है और इसके कार्य
∆ अवसाद के लक्षण एवं चेतावनी के संकेत
Kya saafi ko thyroid and PCOS patients pee skate hai or isse kya fyde kya nuksaan honge
Hey….use ki aapne syrup pcod ke liye….please result btaaiye
Kya safi syrup ka istemal asthma ke patients krr sakte hain?
Ha kar skte hai par ek bar apne doctor se advice jarur le
सर मुझे पिंपल है और उसके दाग बन चुके है और चेहरा ग्लो नाई कर रहा है
आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं पिंपल के लिए आपको लाभ मिलेगा
Safi kidney stone me le sakte h kya
Ha esse koe nuksan nhi hai. aap ek baar doctor se advice le skte hai
Ji ha esse pahle doctor se advice jarur le