Swatantrata andolan indian history and national movement | भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बंधित प्रश्न
Swatantrata andolan indian history से संबंधित लगातार क्विजटाइप प्रश्नोत्तरी सीरीज का यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न एवं उसकी व्याख्या यह अगला भाग है यहां से भी हमारे परीक्षाओं में दो से तीन प्रश्न एवं उससे ज्यादा ही प्रश्न उठाए जा रहे हैं जो railway, SSC, bank, IAS के परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं इनका अध्ययन करके आप इन से लाभ उठा सकते हैं।
Q.1.वह कौन सा भारतीय नेता था जिसने बनारस के राजा शिव प्रसाद के साथ 1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन का विरोध किया?
(A) बदरुद्दीन तैयबजी
(B) नवाब अब्दुल लतीफ
(C) सैय्यद अहमद खान
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर-(C)
व्याख्या-1888 ई. में सर सैय्यद अहमद खान ने कांग्रेस के विरोध में एग्लो मुस्लिम जिफेंस एसोसिएशन की स्थापना की। आगे चलकर बनारस के राजा के साथ मिलकर ‘यूनाइटेड इंडियन पेट्रियाटिक एसोसिएशन’ की स्थापना की।
Q.2.वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ?
(B) जी.के. गोखले
(D) फिरोजशाह मेहता
(A) एस.एन. बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
उत्तर (C)
व्याख्या– भारत के वयोवृद्ध नेता के रूप में प्रसिद्ध दादाभाई नौरोजी प्रथम भारतीय थे, जो उदारवादी दल (Liberal Party) की ओर से वर्ष 1902 में ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए।
Q.3.1866 में दादाभाई नौरोजी द्वारा निम्नलिखित में से किस एक शहर में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की गई थी?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) टोक्यो
उत्तर-(B)
व्याख्या--दादाभाई नौरोजी ने ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना लंदन में की थी। नौरोजी 1885-88 ई. के बीच बॉम्बे लेजिस्लेटिव काउंसिल के सदस्य भी चुने गए।
Q.4.1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(D) फिरोजशाह मेहता
उत्तर-(C)
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का यह नाम किसने दिया था?
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई?
Q.इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?
Q.अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
व्याख्या– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 ई. में ए.ओ ह्यूम ने ‘इंडियन नेशनल यूनियन’ के नाम से की थी। दादाभाई | नौरोजी के कहने पर इसका नाम ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ रखा। गया था। 28 दिसंबर, 1885 को बम्बई के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में संपन्न कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता । डब्ल्यू. सी. बनर्जी (व्योमेश चन्द्र बनर्जी) ने की थी।
Q.5.निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माणिक वर्षा में अध्यक्ष थे
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेंट
(C) सी. आर. दास
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर-(D)
प्याख्या– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वितीय अधिवेशन (1886 ई.-कलकत्ता) की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी, जबकि मदन मोहन मालवीय ने 25वें अधिवेशन (1909 ई.-लाहौर), एनी बेसेंट ने 33वें अधिवेशन (1917 ई.- कलकत्ता) एवं सी. आर. दास ने चालीसर्वे अधिवेशन (1922 ई.-गया) की अध्यक्षता की।
Q.6.कांग्रेस के दूसरे अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) बदरुद्दीन तैय्यबजी
(C) महात्मा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D)
व्याख्या- दादाभाई नौरोजी कांग्रेस के दूसरे अध्यक्ष थे, इसके अतिरिक्त 1893 एवं 1906 में दादाभाई नौरोजी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। बदरुद्दीन तैय्यब जी कांग्रेस के तीसरे अध्यक्ष (मद्रास-1887) थे। यह भारत के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे।
Q.7.निम्नलिखित में से कौन इंडियन नेशनल कांग्रेस का प्रयम मुस्लिम अध्यक्ष था?
(A) रफी अहमद किदवई
(B) बदरुद्दीन तैय्यबजी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) हकीम अजमल खां
उत्तर-(B)
Q.मारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
प्याख्या– उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Q.8.वर्ष 1906 के कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) बी. जी. तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) अरबिन्द घोष
उत्तर-(C)
व्याख्या- वर्ष 1906 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। इसी अधिवेशन में दशासन, दहिष्कार और राष्ट्रीय शिक्षा की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया।
Q.9.नरम दल तथा गरम दल के बीच मतभेद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सम्मेलन में हुआ था?
(A) कलकता
(B) लाहौर
(C) बम्बई
(D) सूरत
उत्तर-(D)
Q.1907 ई. के कांग्रेस अधिवेशन में नरमपंथियों व गरमपंथियों के बीच मुख्य विवाद किस पर छिड़ा था?
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन का हुआ था?
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उग्रवादी विचारधारा वाले नेताओं को किस अधिवेशन में निष्कासित किया गया था?
Q.किस अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नरम दल एवं गरम दल में विभाजन हुआ था?
Q.कांग्रेस का प्रथम विभाजन कहां हुआ था?
व्याख्या– कांग्रेस का सूरत अधिवेशन (1907 ई.) ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। स्वराज प्राप्ति के लिए आंदोलन एवं अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दोनों दलों उग्रवादी एवं उदारवादी में काफी मतभेद था। उग्रवादियों ने सूरत कांग्रेस का अध्यक्ष पहले तिलक बाद में लाला लाजपत राय को बनाना चाहा। परंतु उदारवादी दल ने डॉ. रासबिहारी घोष को अधिवेशन का अध्यक्ष बनाया। अधिवेशन से पूर्व ही दोनों दलों में भयंकर मारपीट हुई। जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस का दो भागों में विभाजन हो गया।
Q.10.श्री ए.ओ. ह्यूम जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, वह क्या थे?
(A) पत्रकार
(B) राजनीतिज्ञ
(C) सिविल कर्मचारी
(D) स्थल सेवा कर्मट
उत्तर-(C)
व्याख्या– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ऐलन ऑक्टिवियन ह्यूम इंग्लैंड के निवासी थे। इंडियन सिविल सर्विस में ह्यूम ने काफी वर्षों तक कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। 1870-79 ई. तक में भारत सरकार के कर तथा कृषि विभाग के सचिव रहे।
Q.11.सरोजिनी नायडू को किस वर्ष कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष बनाया गया था?
(A) 1918
(B) 1925
(C) 1929
(D) 1931
उत्तर-(B)
व्याख्या– सरोजिनी नायडू को वर्ष 1925 के कानपुर अधिवेशन में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था।
Q.12.’भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं-
(A) अरुणा आसफ अली
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) एनी बेसेंट
उत्तर-(D)
व्याख्या- वर्ष 1917 में श्रीमती एनी बेसेंट को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (33वें) में अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था। सरोजिनी नायडू को कांग्रेस के 41वें अधिवेशन (1925 ई. कानपुर) में अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था। सरोजिनी नायडू कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाली प्रथम भारतीय महिला थीं।
Q.13.किस एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी?
(A) बेलगांव
(B) गया
(C) काकीनादा
(D) कलकत्ता
उत्तर-(A)
Q.गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने?
व्याख्या– महात्मा गांधी ने वर्ष 1924 में बेलगांव कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। इसके अतिरिक्त गांधीजी ने कभी भी कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता नहीं की। इस अधिवेशन में नरम दल को कांग्रेस में लाया गया तथा मुस्लिम लीग पुनः कांग्रेस से अलग हो गई।
Q.14.भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?
(A) मॉर्ले-मिंटो सुधार, 1908
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(D) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
उत्तर-(B)
व्याख्या– 1858 ई. के भारत सरकार अधिनियम द्वारा भारतीय प्रशासन का नियंत्रण कम्पनी से छीनकर ब्रिटिश क्राउन को सौंप दिया गया, इस अधिनियम के तहत एक भारतीय राज्य सचिव का प्रावधान किया गया और उसकी सहायता के लिए एक पंद्रह सदस्यों की भारतीय परिषद स्थापित की गई।
Q.15.27 दिसंबर, 1911 को पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहां पर गाया गया था?
(A) बम्बई में
(B) लखनऊ में
(C) कलकत्ता में
(D) साबरमती में
उत्तर-(C)
व्याख्या– रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित और संगीतबद्ध ‘जन गण मन’ के हिन्दी संस्करण को संविधान सभा ने राष्ट्रगान के रूप में24 जनवरी, 1950 को अपनाया था। यह सर्वप्रथम 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। जनवरी, 1912 में सर्वप्रथम भारत विधाता’ शीर्षक नाम से प्रकाशित हुआ था।
Q.16.जवाहरलाल नेहरू कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यह अध्यक्ष थे?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर-(C)
व्याख्या- स्वतंत्रता के पूर्व जवाहरलाल नेहरू तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। पहली बार वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन के दौरान, दूसरी बार अप्रैल, 1936 में लखनऊ अधिवेशन के दौरान तथा तीसरी बार दिसंबर, 1936 में फैजपुर अधिवेशन के समय। स्वतंत्रता के पश्चात भी श्री नेहरू ने तीन बार कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।
Q.17.निम्नलिखित में से कौन-सा नेता नरमपंथी नहीं था?
(A) लाला लाजपत राय
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) ए.ओ. ह्यूम
(D) जी.के. गोखले
उत्तर-(A)
व्याख्या- लाला लाजपत राय नरमपंथी कांग्रेस सदस्यों की तरह नहीं थे। उन्होंने साइमन कमीशन के विरुद्ध आंदोलन किया था। वहां घटित लाठीचार्ज में वे घायल हो गए एवं आगे उनकी मृत्यु हुई।
Q.18.निम्नांकित में से किस अंग्रेज गवर्नर जनरल के समय 1911 में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स
उत्तर-(C)
Q.अंग्रेजी शासन में किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष भारतीय सरकार की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली लाने की घोषणा की थी?
Q.भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था?
व्याख्या– गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग (द्वितीय) के कार्यकाल में आयोजित दिल्ली दरबार में जॉर्ज पंचम ने वर्ष 1911 में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की। 1 अप्रैल, 1912 को दिल्ली भारत की नई राजधानी बनी।
Q.19.ब्रिटिश सरकार ने बंगाल-विमाजन को प्रतिसंहृत किस वर्ष किया था ?
(A) 1919
(B) 1917
(C) 1914
(D) 1911
उत्तर-(D)
Q.बंगाल का विभाजन किसके समय में हुआ?
व्याख्या– बंगाल विभाजन कर्जन ने वर्ष 1905 में किया था, लेकिन विरोध के कारण वर्ष 1911 में इसे रद्द या प्रतिसंहृत कर दिया गया।
Q.20.बंग-भंग का उद्देश्य था
(A) मुसलमानों की मांग मानना
(B) हिन्दुओं और मुसलमानों को संतुष्ट करना
(C) विद्रोह दबाना
(D) पश्चिमी और पूर्वी बंगाल के हिन्दुओं का विभाजन करना और हिन्दू-मुसलमान तनाव
उत्तर-(D)
व्याख्या– वस्तुतः बंगाल भारतीय राष्ट्रीय चेतना के केंद्र के रूप में विकसित हो रहा था। अंग्रेजों ने इसी जुझारू चेतना पर आघात करने के उद्देश्य से ही बंगाल के बंटवारे का निर्णय किया। जैसा कि तत्कालीन गृह सचिव राइसले ने कहा था, “अविभाजित बंगाल एक बड़ी ताकत है, विभाजित होने से यह कमजोर हो जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य बंगाल का बंटवारा करना है, जिससे हमारे दुश्मन बंट जाएं, कमजोर पड़ जाएं”।
Q.21.कर्जन ने भारत का विभाजन कब किया?
(A) 1905
(B) 1901
(C) 1919
(D) 1947
उत्तर-(A)
व्याख्या– कर्जन ने 19 जुलाई, 1905 को बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा की जिसके परिणामस्वरूप 7 अगस्त, 1905 को कलकत्ता के ‘टाउन हॉल’ में स्वदेशी आंदोलन की घोषणा की गई।
16 अक्टूबर, 1905 को बंगाल विभाजन प्रभावी हो गया। इस दिन को पूरे बंगाल में शोक दिवस’ के रूप में मनाया गया। रवीन्द्रनाथ टैगोर के सुझाव पर इस दिन को संपूर्ण बंगाल में ‘राखी दिवस’ के रूप में मनाया गया।
Q.22.निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन को निरस्त किया?
(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड हार्डिंग
उत्तर-(D)
व्याख्या– लॉर्ड हार्डिंग ॥ ने वर्ष 1911 में बंगाल विभाजन को रहर कर दिया था।
Q.23.किस समय स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ हुआ था?
(A) असहयोग आंदोलन के समय
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय
(C) राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय
(D) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन के समय
उत्तर-(D)
व्याख्या– 16 अक्टूबर, 1905 को बंगाल विभाजन की योजना लागू की गई। बंगाल विभाजन के विरोध में लोगों ने ब्रिटिश माल के बहिष्कार का निर्णय लिया। इसी समय स्वदेशी आंदोलन की घोषणा की गई।
Q.24.नरम दलीय राष्ट्रवादी आंदोलन की मांग क्या थी?
(A) स्वराज की मांग
(B) स्वदेशी तथा बहिष्कार
(C) न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
(D) राष्ट्रीय शिक्षा के प्रसार की मांग
उत्तर-(C)
व्याख्या– नरम दलीय राष्ट्रवादी आंदोलन की मांग थी- भारतीयों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व, वायसराय तथा गवर्नरों की कार्यकारणी में भारतीयों को प्रतिनिधित्व और न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण आदि।
Q.25.ब्रिटिश सरकार ने कलकत्ता से दिल्ली राजधानी कब की थी?
(A) 1911 ई. में
(B) 1905 ई. में
(C) 1912 ई. में
(D) 1919 ई. में
उत्तर-(C)
व्याख्या– 12 दिसंबर, 1911 को दिल्ली दरबार के आयोजन में बंगाल विभाजन को रद्द घोषित किया गया तथा दिल्ली को भारत की नई राजधानी बनाने की घोषणा की गई तथा 1 अप्रैल, 1912 को दिल्ली भारत की राजधानी बनाई गई।
Q.26.निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल लागू किया गया?
(A) 1909
(B) 1919
(C) 1935
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
व्याख्या– मार्ले-मिंटो सुधार अधिनियम, 1909 के द्वारा मुसलमानों का अलग निर्वाचक मंडल बनाया गया। इसी को सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल कहते हैं।
Q.27.’गदर पार्टी’ का मुख्यालय कहां था?
(A) मॉस्को
(B) बर्लिन
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) कराची
उत्तर-(C)
व्याख्या– वर्ष 1913 में सोहन सिंह भाकना ने ‘हिन्दुस्तान एसोसिएशन ऑफ दि पैसिफिक कोस्ट’ नामक संस्था की स्थापना की। इस संस्था ने गदर नामक अखबार निकाला जिससे इस संस्था का नाम ‘गदर पार्टी’ पड़ गया। लाला हरदयालं इस संस्था के मनीषी पथ प्रदर्शक थे। गदर पार्टी के सदस्यों में रामचंद्र, बरकतुल्ला, रासबिहारी बोस, राजा महेन्द्र प्रताप, मैडम भीकाजी कामा, अब्दुल रहमान, भाई परमानंद, करतार सिंह सराभा तथा पंडित काशीराम प्रमुख थे। इस पार्टी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को था।
Q.28.किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर ‘प्रार्थना, याचना तथा विरोध की राजनीति’ करने का आरोप लगाया था?
(A) लाला हरदयाल सिंह
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सरदार भगत सिंह
उत्तर-(B)
व्याख्या– बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर ‘प्रार्थना, याचना तथा विरोध की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के उदारवादी नेताओं को अंग्रेजों की न्यायप्रियता में पूर्ण निष्ठा थी और ये अंग्रेजों को अपना शत्रु नहीं बल्कि मित्र मानते थे।
ये प्रार्थना-पत्रों, प्रतिवेदनों, स्मरण-पत्रों एवं शिष्टमंडलों के द्वारा सरकार के सामने अपनी मांगों को रखते थे। इनके इसी लचीलेपन व्यवहार के कारण ही उग्रपंथी नेताओं ने इसे ‘राजनीतिक भिक्षावृत्ति’ कहा।
Q.29.गृह शासन आंदोलन निम्नलिखित ने प्रारंभ किया था-
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नल
उत्तर-(A)
व्याख्या– अप्रैल, 1916 में बाल गंगाधर तिलक ने’हामरूल लागत की स्थापना की थी।
Q.30.निम्नलिखित में से कौन उग्रपंथी नहीं थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) मदनलाल
(C) ऊधम सिंह
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर-(D)
व्याख्या– गोपाल कृष्ण गोखले नरमपंथी विचारधारा के था वह महाराष्ट्र के ‘सुकरात’ कहे जाने वाले एम.जी, रानाडे के शिण एवं महात्मा गांधी के गुरु थे। वर्ष 1912-15 तक भारतीय लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे। गोखले का आदर्श “प्रेम और सदा (Love and Service) था, तिलक का “सेवा और त्याग’ (Service
and Sacrifice)
Q.31.भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास में 1916 का लखनऊ समझौता विशिष्ट है, क्योंकि-
(A) इसने हिन्दू व मुसलमानों के लिए पृथक चुनाव-पद्धति की समाप्ति की
(B) इसने भारत की प्रथम विश्व युद्ध में गैर-हिस्सेदारी का निर्णय किया
(C) कांग्रेसियों के दोनों समूहों के बीच मतभेद सुलझाए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
व्याख्या– भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास में वर्ष 1916 का “लखनऊ समझौता’ विशिष्ट है क्योंकि इसके द्वारा कांग्रेसियों के दोनों समूहों (अतिवादियों एवं उदारवादियों) के मध्य मतभेद सुलझाए गए, साथ ही मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का समझौता भी हुआ, जिसमें कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की मांग को मान लिया था।
Q.32.प्रथम विश्व युद्ध की अवधि में ‘स्व-शासन आंदोलन’ किसके द्वारा आरंभ किया गया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) मोतीलाल नेहरू एवं सी.आर. दास
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) श्रीमती एनी बेसेंट एवं तिलक
उत्तर-(D)
Q.1916 में अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी?
Q.होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी?
व्याख्या- स्व-शासन आंदोलन, होमरूल आंदोलन को ही कहते हैं जिसे प्रथम विश्व युद्ध (1914-18 ई.) की अवधि में चलाया गया था। तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 को पूना में ‘होमरूल लीग’ की स्थापना की जिसके प्रथम अध्यक्ष जोसेफ बैपटिस्टा तथा सचिव एन.सी. केलकर थे
जबकि एनी बेसेंट ने ‘ऑल इंडिया होमरूल लीग’ की स्थापना सितंबर, 1916 में मद्रास में की, जिसके सचिव जॉर्ज अरूण्डेल थे। तिलक द्वारा स्थापित लीग का प्रभाव कर्नाटक, महाराष्ट्र (बम्बई को छोड़कर), मध्य प्रांत एवं बरार तक फैला हुआ था।
तिलक के क्षेत्रों को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों में होमरूल आंदोलन को फैलाने का दायित्व एनी बेसेंट पर था।
Q.33.होमरूल आंदोलन के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है
(A) इसका नेतृत्व लोकमान्य तिलक तथा एनी बेसेंट द्वारा किया गया
(B) तिलक एवं एनी बेसेंट ने अपने अपने पृथक लीग की स्थापना की
(C) होमरूल लीग आंदोलन दूसरे विश्व युद्ध के प्रति भारत की प्रतिक्रिया थी
(D) एनी बेसेंट ने पृथक होमरूल लीग जॉर्ज एंडूज के साथ स्थापित की
उत्तर-(C)
व्याख्या- होमरूल लीग का गठन तिलक तथा एनी बेसेंट ने क्रमशः अप्रैल तथा सितंबर, 1916 में किया था। इसका उद्देश्य ‘स्वशासन’ (होमरूल) प्राप्त करने के लिए जनजागरण था। यह द्वितीय विश्व युद्ध के प्रति भारत की प्रतिक्रिया थी-यह कथन असत्य है।
Q.34.मोहनदास करमचंद गांधी की माता कौन थीं?
(A) शांति बेन
(B) मीरा बाई
(C) पुतलीबाई
(D) कौशल्या बेन
उत्तर-(C)
Q.महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?
Q.महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ?
व्याख्या– मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम करमचन्द गांधी तथा माता का नाम पुतलीबाई था।
Q.35.महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर-(C)
व्याख्या- महात्मा गांधी, गोपाल कृष्ण गोखले से राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने इनको अपना राजनीतिक गुरु माना था।
Q.36.महात्मा गांधी ने पहली बार सत्याग्रह का प्रयोग कहां किया?
(A) बारदोली
(B) चम्पारन
(C) दांडी
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(D)
व्याख्या– महात्मा गांधी ने पहली बार सत्याग्रह का प्रयोग दक्षिण अफ्रीका में किया था। भारत में गांधीजी ने पहला सत्याग्रह का प्रयोग वर्ष 1917 में चम्पारन आंदोलन के दौरान किया था।
Q.37.किस आंदोलन के साथ महात्मा गांधी ने भारतीय राजनीति में पदार्पण किया?
(A) सूरत सत्र
(B) चम्पारन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) दांडी यात्रा
उत्तर-(B)
Q.अखिल भारतीय राजनीति में गांधीजी का प्रथम अभियान कौन सा था?
Q.दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर, गांधीजी ने प्रथम सत्याग्रह कहां चलाया?
व्याख्या– राजकुमार शुक्ला ने गांधीजी को बिहार के चम्पारन जिले में अंग्रेजों द्वारा जबरदस्ती नील की खेती के लिए बाध्य करने तथा कृषकों पर अत्याचार करने के बारे में लखनऊ कांग्रेस (वर्ष 1916) में अवगत कराया ,
तथा उनसे कृषकों की मुक्ति के लिए आंदोलन करने का अनुरोध किया, जिस पर गांधीजी ने चम्पारन सत्याग्रह (वर्ष 1917) के सफल नेतृत्व के साथ भारतीय राजनीति में विधिवत पदार्पण किया।
Q.38.चम्पारन संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी के साथ कौन-कौन शामिल थे?
(A) वल्लभभाई पटेल व विनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरू व राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजेन्द्र प्रसाद व अनुग्रह नारायण सिंह
(D) महादेव देसाई व मणिबेन पटेल
उत्तर-(C)
व्याख्या– वर्ष 1917 में चम्पारन के एक किसान राजकुमार शुक्ला ने गांधीजी को चम्पारन आने का आग्रह किया। चम्पारन में गांधीजी के सहयोगी बाबू राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, महादेव देसाई,
मजहरूल हक, नरहरि पारिख, बृज किशोर व अनुग्रह नारायण सिंह थे।
Q.39.गांधी किस कृषक आंदोलन से संबंधित थे?
(A) चम्पारन
(B) बारदोली
(C) खेड़ा
(D) (A) एवं (C) दोनों
उत्तर-(D)
व्याख्या– गांधीजी चम्पारन तथा खेड़ा में हुए कृषक आंदोलन से जुड़े हुए थे जबकि बारदोली आंदोलन को नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने प्रदान किया था। इसी आंदोलन के दौरान यहां की महिलाओं ने इन्हें ‘सरदार’ की उपाधि से विभूषित किया था।
Q.40.महात्मा गांधी ने निम्न में से किसमें भूख हड़ताल किया?
(A) चम्पारण सत्याग्रह
(B) अहमदाबाद आंदोलन
(C) खेड़ा सत्याग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
व्याख्या- महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के ‘मिल मजदूरों की मजदूरी में 35% की वृद्धि की मांग को लेकर मार्च, 1918 में हड़ताल किया। उसमें उन्होंने आमरण अनशन भी किया। अंततः मिल मालिक 35% मजदूरी बढ़ाने पर सहमत हो गए।
Q.41.मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1908
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1916
उत्तर-(C)
व्याख्या– मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार वर्ष 1919 में पारित हुआ।पहली | बार केंद्र में द्विसदनीय विधायिका का प्रारंभ हुआ।
Q.42.भारत सरकार अधिनियम, 1919 की सबसे बड़ी विशेषता थी कि इनमें निम्नलिखित का समावेश किया गया था
(B) अलग निर्वाचक मंडल
(C) प्रांतीय स्वायत्तता
(D) वयस्क मताधिकार
(A) द्वैध शासन
उत्तर-(A)
व्याख्या– भारत सरकार अधिनियम, 1919 में प्रांतों में दोहरे (द्वैध) शासन की व्यवस्था किया गया। इसके अंतर्गत शासन को प्रांतीय तथा केंद्रीय सूचियों में बांट दिया गया।
Q.43.रौलेट एक्ट, 1919 ब्रिटिश सरकार को अधिकृत करता था
(A) भारतीयों की कैद की अवधि बढ़ाने के लिए
(B) किसी औद्योगिक इकाई को स्वेच्छा से बंद करने के लिए
(C) 1921 तक सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने के लिए
(D) बिना परीक्षण के किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय तक बंधक बनाने के लिए
उत्तर-(D)
Q.रौलेट एक्ट कब पारित हुआ था?
Q.गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था?
Q.1919 में रौलेट एक्ट किसलिए प्रसिद्ध था?
व्याख्या– मार्च, 1919 को रौलेट एक्ट या काला कानून पारित किया गया, जिसमें यह व्यवस्था की गई थी कि मजिस्ट्रेट किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को गिरफ्तार करके अनिश्चितकाल तक जेल में डाल सकता था,
अर्थात अपने इस अधिकार के साथ ब्रिटिश सरकार किसी भी निर्दोष व्यक्ति को दंडित कर सकती थी। इस एक्ट को ‘बिना वकील, बिना अपील तथा बिना दलील का कानून’ भी कहा जाता था। भारतीय नेताओं (गांधीजी) ने इसे ‘काला कानून’ बताते हुए विरोध किया।
Q.44.सत्याग्रह आंदोलन के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया था
(B) इसका उद्देश्य क्रूर तथा अन्यायपूर्ण नियमों का शांतिपूर्ण प्रतिरोध करना था
(C)रविवार, 6 अप्रैल, 1919 सत्याग्रह दिवस के रूप में मनाया गया था
(D)उपर्युक्त सभी सही हैं
उत्तर-(D)
व्याख्या- रौलेट सत्याग्रह आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में वर्ष 1919 चलाया गया था। इसका उद्देश्य क्रूर तथा अन्यायपूर्ण नियमों का शांतिपूर्ण प्रतिरोध करना था। रविवार, 6 अप्रैल,1919 को सत्याग्रह दिवस के रूप में घोषित किया गया था। अतः उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं।
Q.45.महात्मा गांधी किस आंदोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे?
(A) जालियांवाला बाग हत्याकांड
(B) चौरी-चौरा हत्याकांड
(C) रौलेट एक्ट के विरुद्ध
(D) असहयोग आंदोलन
उत्तर-(C)
व्याख्या– मार्च, 1919 में पारित रौलेट एक्ट के विरोध में गांधीजी ने 30 मार्च और फिर 6 अप्रैल को देश-व्यापी हड़ताल का आह्वान किया। बम्बई में सत्याग्रह सभा का गठन किया गया।
Q.46.1919 ई. में गांधीजी ने सत्याग्रह सभा का आयोजन निम्न में किसके विरोध में किया?
(A) नमक कानून
(B) रौलेट एक्ट
(C) भारतीय प्रशासनिक अधिनियम-1919
(D) जलियांवाला बाग नरसंहार
उत्तर (B)
व्याख्या– महात्मा गांधी ने रौलेट एक्ट या काला कानून के विरोध में फरवरी, 1919 में एक सत्याग्रह लीग की स्थापना की, गांधीजी इसके अध्यक्ष थे तथा वी.जी. हनीमैन इसके उपाध्यक्ष थे और शंकर लाल बैंकर, उमर शोभानी तथा डॉ. डी.डी. साल्वे इसके सचिव थे।
गांधीजी के निर्णयानुसार 6 अप्रैल, 1919 (पहले 30 मार्च, 1919 को हड़ताल दिवस मनाने का निर्णय किया गया था) को कई प्रांतों में हड़ताल-जुलूस तथा सभाएं की गईं।
Q.47.गांधीजी ने 1919 में किसके विरोध में सत्याग्रह चलाया?
(A) रौलेट एक्ट
(B) नमक कानून
(C) 1909 का एक्ट
(D) जलियांवाला बाग नरसंहार
उत्तर-(A)
व्याख्या– उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Q.48.13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में सामूहिक हत्या हुई थी, इसे नृशंस हत्या का दिन माना जाता है, हत्या होने से पहले इकट्ठा होने का कारण क्या था?
(A) सैफुद्दीन किचलू तथा डॉ. सतपाल को गिरफ्तार करने के विरोध में
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर की उपाधि ‘नाइटहुड’ लिए जाने के
विरोध में
(C) रौलेट एक्ट बनाए जाने के विरोध में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
व्याख्या– रौलेट एक्ट के विरोध में 6 अप्रैल, 1919 को सत्याग्रह आंदोलन किया गया था, पंजाब में इसका नेतृत्व करने वाले डॉ. सैफुद्दीन किचलू तथा डॉ. सत्यपाल को गिरफ्तार किया गया था। उसी के विरोध में 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में लोग इकट्ठा हुए थे।
Q.49.’जलियांवाला बाग’ की दुर्घटना किस सन् में हुई?
(A) 1928
(B) 1919
(C) 1946
(D) 1942
उत्तर-(B)
Q.किस घटना के कारण सन् 1919 में रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया गया था?
Q.”जलियांवाला बाग” हत्याकांड की तारीख है-
Q.जलियांवाला बाग में किसने गोली चलवाई थी?
Q.प्रसिद्ध जलियांवाला बाग की घटना किस शहर में घटी थी?
व्याख्या– 13 अप्रैल, 1919 को, बैसाखी का दिन था, दो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं डॉ. सत्यपाल और डॉ. सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध करने हेतु अमृतसर में जलियांवाला बाग में एक सार्वजनिक सभा बुलाई गई थी,
यहीं जनरल ‘आर’ डायर ने बिना चेतावनी दिए ही निहत्थी भीड़ पर गोलियां चलवाकर लगभग 1000 लोगों की हत्या करा दी। जलियांवाला बाग नरसंहार के विरोधस्वरूप रबीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘नाइटहुड’ की उपाधि वापस कर दी।
Q.50.जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए उत्तरदायी माइकल ओ’ डायर को किसने मारा?
(A) भगत सिंह
(B) सुखदेव
(C) अवध बिहारी
(D) ऊधम सिंह
उत्तर-(D)
व्याख्या- माइकल ओ ‘डायर उस समय पंजाब प्रांत का लेफ्टिनेंट गवर्नर था जबकि जलियांवाला बाग में गोली चलवाने वाले जनरल आर. डायर (रेगिनल्ड एडवर्ड हैरी डायर) थे। ऊधम सिंह ने माइकल ओ’ डायर की मार्च, 1940 में हत्या कर दी थी।
Q.51.हंटर आयोग की नियुक्ति कब की गई थी?
(A) ब्लैक होल घटना
(B) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(C) 1857 का विद्रोह
(D) बंगाल विभाजन के बाद
उत्तर-(B)
व्याख्या- जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए 19 अक्टूबर, 1919 को हंटर आयोग की नियुक्ति हुई। इस आयोग के अध्यक्ष जे.सी. हंटर थे। इस आयोग में तीन अंग्रेज सदस्य तथा तीन भारतीय सदस्य चिमनलाल सीतलवाड़, पं. जगतनारायण, सुल्तान अहमद खां थे।
इस आयोग ने 28 मई, 1920 को अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की। कांग्रेस ने भी ‘मदन मोहन मालवीय’ की अध्यक्षता में इस हत्याकांड की जांच के लिए ‘पंजाब जांच समिति का गठन किया।
Q.52.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस वर्ष संघ रचनात्मक परिवर्तन किया?
(A) 1919 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1918 ई. में
(D) 1917 ई. में
उत्तर-(B)
व्याख्या– कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन वर्ष 1920 में रचनात्मक कार्यों का निर्णय लिया गया। इसमें रचनात्मक कार्यों की एक सूची तैयार की गई थी। इसकी अध्यक्षता विजय राघवाचार्य ने किया था।
Q.53.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन की प्रतिज्ञा सितंबर, 1920 में कहां की थी?
(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) लखनऊ
(D) मद्रास
उत्तर-(B)
व्याख्या- सितंबर, 1920 में असहयोग आंदोलन के कार्यक्रम पर विचार करने के लिए कलकत्ता में कांग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में गांधीजी द्वारा असहयोग प्रस्ताव पेश किया गया।
Q.54.गांधीजी ने किस आंदोलन को ‘चौरी-चौरा कांड के बाद वापस ले लिया था?
(A) चम्पारन सत्याग्रह
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) दांडी यात्रा
उत्तर-(C)
Q.किस तिथि को चौरी-चौरा कांड हुआ था?
Q.असहयोग आंदोलन मुख्यतः किस कारण से वापस ले लिया गया था?
Q.महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन को कब बंद कर दिया गया?
व्याख्या– 5 फरवरी, 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्थान पर पुलिस कार्यवाही से उत्तेजित होकर आंदोलनकारियों की एक भीड़ ने 22 सिपाहियों एवं एक थानेदार को थाने में बंद करके आग लगा दी, हिंसा की इस घटना से होकर गांधीजी ने 12 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन के स्थगन की घोषणा कर दी।
Q.55.स्वराज पार्टी की स्थापना 1923 ई. में किसने की?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू और मोतीलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू और सी.आर.दास
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर-(C)
Q.स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
व्याख्या– स्वराज पार्टी की स्थापना वर्ष 1923 में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने इलाहाबाद में किया था।
Q.56.मौलिक रूप से खिलाफत आंदोलन था-
(A) एक धार्मिक आंदोलन
(B) एक नैतिक आंदोलन
(C) एक आर्थिक आंदोलन
(D) एक राजनीतिक आंदोलन
उत्तर-(A)
व्याख्या- मौलिक रूप से खिलाफत आंदोलन एक धार्मिक आंदोलन था, जो ब्रिटेन द्वारा प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात तुर्की (Turky) के खलीफा का पद समाप्त किए जाने के विरोध में प्रारंभ किया गया था। भारत में इसका नेतृत्व अली बंधुओं (मोहम्मद अली और शौकत अली) ने किया। गांधीजी की पहल पर कांग्रेस द्वारा इस आंदोलन का समर्थन किए जाने से यह राजनीतिक आंदोलन परिवर्तित हो गया।
Q.57.काकोरी कांड में कौन-से स्वतंत्रता सेनानी को गोरखपुर जेल मे फांसी दी गई?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) राजेन्द्र लहरी
(C) रोशन सिंह
(D) अशफाकुल्ला खां
उत्तर-(A)
Q.कौन-कौन काकोरी षड्यंत्र मुकदमें से संबंधित हैं?
व्याख्या– 9 अगस्त, 1925 को उत्तर रेलवे के लखनऊ-सहारनपुर संभाग के काकोरी नामक स्थान पर “आठ डाउन सहारनपुर- लखनऊ पैसेंजर ट्रेन” पर डकैती डालकर सरकारी खजाना लूटा गया। यह घटना काकोरी कांड के नाम से प्रसिद्ध हुई।
इस कांड में 29 क्रान्तिकारियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशनलाल तथा राजेन्द्र लाहरी को क्रमशः गोरखपुर, फैजाबाद, नैनी (इलाहाबाद) तथा गोंडा में फांसी दी गई।
Q.58.वर्ष 1927 के साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया?
(A) कांग्रेस की धारणा थी कि भारतीयों को स्वराज का हक है
(B) यह मुस्लिम लीग 1 को समर्थन देता था
(C) सदस्यों में इस विषय में मतभेद थे
(D) कमीशन में कोई भारतीय सदस्य नहीं था
उत्तर-(D)
व्याख्या– साइमन कमीशन की घोषणा 8 नवंबर, 1927 को वायसराय लॉर्ड इर्विन ने की थी। कमीशन 3 फरवरी, 1928 को भारत (बम्बई) पहुंचा था। इस कमीशन का भारतीयों ने तीव्र विरोध किया, क्योंकि ये भारतीय समस्याओं पर विचारार्थ था, किंतु इसमें एक भी सदस्य भारतीय नहीं था।
Q.59.लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस बर्बरता के शिकार हुए?
(A) रौलेट अधिनियम
(B) मॉर्ले-मिंटो सुधार
(C) पिट भारत अधिनियम
(D) साइमन कमीशन
उत्तर-(D)
Q.किसके विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान लाल लाजपत राय को घातक चोटें लगी?
व्याख्या– 30 अक्टूबर, 1928 को लाहौर में साइमन विरोधी जुलूस का नेतृत्व करते समय लाठी चार्ज में लाला लाजपत राय गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में मृत्यु हो गई।
Q.60.बारदोली सत्याग्रह का संबंध है-
(A) काला कालेलकर से
(B) विनोबा भावे से
(C) सरदार पटेल से
(D) महात्मा गांधी से
उत्तर-(C)
व्याख्या– वर्ष 1928 में गुजरात के बारदोली तालुका में वल्लभभाई पटेल ने बारदोली सत्याग्रह चलाया। सत्याग्रह अत्यधिक राजस्व कर वसूलने के विरोध में किया गया था। इस संघर्ष में उनकी सेवाओं की प्रशंसा में बारदोली की महिलाओं की ओर से गांधीजी ने उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि दी। के.एल. पंजाबी के अनुसार,
“इस संघर्ष से बारदोली के सरदार भारत के सरदार बन गए।”
Q.61.किस अधिवेशन में कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज्य की मांग रखी गई?
(A) लाहौर, 1929
(B) लखनऊ, 1899
(C) कोलकाता, 1928
(D) कराची, 1931
उत्तर-(A)
व्याख्या- दिसंबर, 1929 के लाहौर अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।
Q.62.पूर्ण स्वराज दिवस कब मनाया गया?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 नवंबर, 1947
(C) 26 अक्टूबर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1930
उत्तर-(D)
Q.भारतीय स्वतंत्रता का तिरंगा ध्वज पहली बार कब फहराया गया था?
व्याख्या- 31 दिसंबर, 1929 की अर्द्धरात्रि को रावी तट पर (लाहौर में), कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय स्वतंत्रता का झंडा फहराया था तथा 26 जनवरी, 1930 को पूर्ण स्वराज दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन लोगों ने महात्मा गांधी द्वारा तैयार की गई ‘पूर्ण स्वराज शपथ’ का वचन लिया।
Q.63.शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब फांसी दी गई?
(A) अप्रैल, 1929
(B) अप्रैल, 1930
(C) मार्च, 1931
(D) फरवरी, 1933
उत्तर-(C)
Q.भगत सिंह कब शहीद हुए?
Q.बी.के. दत्त व भगत सिंह ने सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली (केंद्रीय विधान सभा) में 8 अप्रैल, 1929 को बम क्यों फेंका?
व्याख्या– 8 अप्रैल, 1929 को जब केंद्रीय असेम्बली में “पब्लिक सेफ्टी बिल” पर मत पड़ने वाले थे, तो भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने बम फेंका था, जिसका उद्देश्य साम्राज्यवाद का विरोध करना था। पुलिस द्वारा मुकदमा चलाया गया और 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दे दी गई।
Q.64.निम्नलिखित वर्ष में सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंप किया गया था-
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1939
उत्तर-(A)
व्याख्या– ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ का प्रारंभ वर्ष 1930 में कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा के बाद महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्धारित लगान, नमक कर, सैनिक व्यय संबंधी नीतियों के विरोध में किया था।
Q.65.गांधीजी ने 1930 में ‘दांडी मार्च’ का आयोजन किया था-
(A) अल्पसंख्यक पर अत्याचार के खिलाफ
(B) हरिजनों पर अत्याचार के खिलाफ
(C) सांप्रदायिक अवॉर्ड के खिलाफ
(D) नमक के ऊपर कर लगाने के खिलाफ
उत्तर-(D)
Q.नमक कानून तोड़ने के लिए कौन-सा आंदोलन चलाया गया?
Q.महात्मा गांधी ने अपनी डांडी यात्रा कहां से प्रारंभ किए थे?
Q.’दांडी यात्रा’ में गांधीजी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था?
Q.गांधीजी ने कौन-से वर्ष में साबरमती (गुजरात) से अपनी प्रसिद्ध दांडी यात्रा आरंभ की थी?
Q.महात्मा गांधी के किस सत्याग्रह आंदोलन में स्त्रियों ने सर्वाधिक भाग लिया?
व्याख्या– गांधीजी 12 मार्च, 1930 को ‘साबरमती आश्रम’ (गुजरात) से अपने 78 सहयोगियों के साथ ‘दांडी मार्च’ नमक के ऊपर लगाए गए कर के विरुद्ध किया था।
6 अप्रैल, 1930 को लगभग 390 (240 मील) किमी. की यात्रा पूरी कर दांडी में गांधीजी ने सांकेतिक नमक बनाकर कानून तोड़ा। इसे ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ भी कहा जाता है। इस आंदोलन की प्रमुख विशेषता स्त्रियों की भागीदारी थी।
सुभाष चन्द्र बोस ने दांडी मार्च की तुलना नेपोलियन के एलबा से पेरिस की ओर किए जाने वाले अभियान से की थी। गांधीजी ने दांडी मार्च के समय विदेशी पत्रकार वेब मिलर उनके साथ था। गांधीजी ने इसे साबरमती आश्रम में ठहराया था।
Q.66.गांधीजी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया, वह कौन था?
(A) रिचर्ड ग्रेग
(B) किरवाई पेज
(C) लुई फिशर
(D) वेब मिलर
उत्तर-(D)
व्याख्या– उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Q.67.नमक सत्याग्रह एवं दांडी यात्रा पर सरकार की तात्कालिक प्रतिक्रिया थी-
(A) कांग्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया
(B) इसे गम्भीरता से नहीं लिया
(C) सरकार ने दमनात्मक उपयोग का सहारा लिया
(D) वह अपनी रक्षा में लग गई
उत्तर-(B)
व्याख्या- एक अंग्रेजी समाचार संवाददाता ने नमक सत्याग्रह की खिल्ली उड़ाई और कहा कि “क्या एक सम्राट को केतली में पानी उबालने से हराया जा सकता है।”
इसी प्रकार कलकत्ता के समाचार-पत्र स्टेट्समैन ने व्यंग से कहा, गांधी महोदय समुद्री जल को तब तक उबाल सकते हैं जब तक कि डोमिनियन स्टेटस नहीं मिल जाता। अंग्रेज सरकार ने भी शुरू में इसे गम्भीरता से नहीं लिया।
Q.68.सविनय अवज्ञा आंदोलन किया गया-
(A) एनी बेसेंट द्वारा होमरूल घोषणा के बाद
(B) बंगाल विभाजन के बाद
(C) दांडी मार्च के बाद
(D) कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा के बाद
उत्तर-(D)
व्याख्या- वर्ष 1929 में लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को प्रथम स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया गया। कांग्रेस समिति को उस अधिवेशन में सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार मिला।
Q.69.गांधी-इर्विन समझौता किस वर्ष में हस्ताक्षरित हुआ था?
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1925 में
(D) 1940 में
उत्तर-(B)
व्याख्या- गांधी-इर्विन समझौता 5 मार्च, 1931 को हुआ था। इस समझौते के अनुसार, कांग्रेस की ओर से गांधीजी सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने के लिए सहमत हो गए। कांग्रेस द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने के लिए सहमत हो गई। कांग्रेस के कराची अधिवेशन (26 से 29 मार्च, 1931) में इस समझौते की पुष्टि कर दी गई।
Q.70.20 सितंबर, 1932 को महात्मा गांधी ने यरवदा जेल में आमरण अनशन प्रारंभ किया-
(A) सत्याग्रहियों के ब्रिटिश दमन के विरुद्ध
(B) गांधी इर्विन समझौता भंग के विरुद्ध
(C) रैम्जे मैक्डोनाल्ल के सोपदाथिक अवॉर्ड के विरुद्ध
(D) कलकत्ता में सांप्रदायिक दंगों के विरुद्ध
उत्तर-(C)
व्याख्या- रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने 16 अगस्त, 1932 को सांप्रदायिक निर्णय प्रस्तुत किया। इसका उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करना था उस निर्णय के द्वारा भारतीय हरिजनों को हिन्दुओं से पृथक निर्वाचन का अधिकार प्रदान किया गया। इसके विरोध में गांधीजी ने पुणे की यरवदा
जेल में आमरण अनशन किया।
Q.71.1940 में विनोबा भावे ने व्यक्तिगत सत्याग्रह कहां से शुरू किया?
(A) गुजरात के खेड़ा जिले में नाडियाड से
(B) महाराष्ट्र के पवनार से
(C) आंध्र प्रदेश के गुंटूर से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
व्याख्या– कांग्रेस ने अगस्त प्रस्ताव के विरोध तथा युद्ध में अपने को अलग सिद्ध करने के लिए व्यक्तिगत सत्याग्रह आरंभ किया। यह विचारधारा गांधीजी की थी। व्यक्तिगत सत्याग्रह 17 अक्टूबर, वर्ष 1940 को पवनार आश्रम (महाराष्ट्र) से शुरू किया गया। पहले सत्याग्रही विनोबा भावे थे तथा दूसरे सत्याग्रही जवाहरलाल नेहरू।
Q.72.भूदान आंदोलन निम्नलिखित में से किसने प्रारंभ किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर-(C)
व्याख्या– भूदान आंदोलन विनोबा भावे ने प्रारंभ किया था। वर्ष 1951 में आचार्य विनोबा भावे ने तेलंगाना के पोचम्पल्ली गांव से भूदान आंदोलन प्रारंभ किया था। इसमें उन्होंने भूपतियों से भूमि, दान में लेकर भूमिहीनों को भूमि प्रदान किया।
Q.73.भारत को स्वतंत्रता देने का ब्रिटिश विचार किस कारण बदल गया?
(1) द्वितीय विश्व युद्ध के प्रभाव के कारण
(2) ब्रिटेन की सरकार के बदलने के कारण
(A) 1 तथा 2
(C)1 तथा 3
(3) मारत में राष्ट्रीयता के बढ़ते हुए ज्वार के कारण
(B)2 तथा 3
(D) 1,2 तथा 3
उत्तर-(D)
व्याख्या- ब्रिटिश सरकार द्वितीय विश्व युद्ध के समय तक स्वतंत्रता देने के पक्ष में नहीं थी परंतु द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इसके प्रभाव, ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन तथा भारत में राष्ट्रीयता के बाद ज्वार ने उनके विचारों को बदलने के लिए बाध्य किया।
Q.74.क्रिप्स मिशन के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन सा था?
(A) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी दृष्टिकोण
(B) भारतीय रक्षा मंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद
(C) गांधी का शांतिवाद
(D) क्रिप्स का ‘ग्रहण करने या छोड़ देने’ वाला दृष्टिकोण
उत्तर-(B)
व्याख्या– द्वितीय विश्व युद्ध (1939-45) के दौरान संयुक्त राज्य नो अमेरिका, चीन तथा ब्रिटेन की लेबर पार्टी के दबाव में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चिल ने भारतवासियों का इस युद्ध में सहयोग प्राप्त करने के लिए कैबिनेट मंत्री स्टेफोर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में एक सद्भावना मंडल भारत भेजा, जिसे भारतीय इतिहास में क्रिप्स मिशन के नाम से जाना जाता है। भारतीय रक्ष मंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद को लेकर इस मिशन के प्रस्तावो को अस्वीकृत कर दिया गया।
Q.75.क्रिप्स मिशन जिसे ब्रिटिश सरकार द्वारा कांग्रेस के नेताओं के बात करने और भारतीय समस्याओं के अंतिम समाधान है। प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया था, भारत में कब आया?
(A) दिसंबर, 1942
(B) अगस्त, 1945
(C) अप्रैल, 1943
(D) मार्च, 1942
उत्तर-(D)
व्याख्या– 23 मार्च, 1942 को क्रिप्स मिशन भारत पहुंचा। महात्मा गांधी ने क्रिप्स प्रस्ताव को दिवालिया होने वाले बैंक का उत्तर दिनांकित चेक’ की संज्ञा दी थी।
Q.76.सुभाष चन्द्र बोस ने कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था।
(A) 1937 में
(B) 1939 में
(C) 1938 में
(D) 1936 में
उत्तर-(B)
व्याख्या– त्रिपुरी कांग्रेस के (52 वें) अधिवेशन (8-12 मार्च, 1939) में कांग्रेस कार्यसमिति के गठन पर जारी गतिरोध को लेकर सुभाषचन्द्र बोस ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था। इनके त्यागपत्र के बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।
Q.77.निम्नलिखित में से कौन-से एक क्रान्तिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए?
(A) लाला लाजपत राय
(B) आगरकर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरबिन्दो घोष
उत्तर-(D)
व्याख्या- भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चन्द्र पाल के साथ अरबिन्दो घोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा को विकास की नीति बनाई तथा ‘वन्दे मातरम्’ पत्र का संपादन किया। बाद में क्रान्तिकारी नेता अरबिन्दो घोष संन्यास की राह पकड़ कर पांडिचेरी
(अब पुडुचेरी) पहुंच गए।
Q.78.मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सर्वप्रथम कब की थी?
(A) 1906
(B) 1916
(C) 1940
(D) 1946
उत्तर-(C)
व्याख्या- मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की स्पष्ट मांग सर्वप्रथम मार्च, 1940 में अपने लाहौर अधिवेशन में की। इस अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे मुहम्मद अली जिन्ना ने कहा कि ‘वे पृथक मुस्लिम राष्ट्र के अतिरिक्त और कुछ स्वीकार नहीं करेंगे।
Q.79.निम्नलिखित में से कौन INA से संबद्ध नहीं थे?
(A) गुरु दयाल सिंह ढिल्लो
(B) शाहनवाज खां
(C) जनरल मोहन सिंह
(D) आर.सी.दत्त
उत्तर-(D)
व्याख्या– गुरु दयाल सिंह ढिल्लो, शहनवाज खां, जनरल मोहन सिंह INA से संबद्ध थे जबकि आर.सी. दत्त एक प्रमुख आर्थिक विश्लेषक और कांग्रेस के 15वें अधिवेशन के अध्यक्ष थे जो लखनऊ में दिसंबर, 1899 में हुआ था।
Q.80.INA बचाव समिति में शामिल अग्रगण्य वकील कौन थे?
(A) भूलाभाई देसाई, तेजबहादुर सपू, आसफ अली
(B) तेजबहादुर सपू, कैलाशनाथ काटजू, पंडित नेहरू,
(C) भूलाभाई देसाई, पंडित नेहरू, एम. ए. जिन्ना
(D) मूलाभाई देसाई, रोजबहादुर राम, पथित नेहरू
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(E)
Q.विश्व विख्यात आई.एन.ए. मुकदमा में वकील कौन ?
व्याख्या– INA (Indian National Army) की बचाव समिति में मूलाभाई देसाई, आसफ अली, पंडित जवाहरलाल नेहरू और कैलाश नाथ काटजू प्रमुख वकील था वकीलों के इस समूह की अध्यक्षता मूलाभाई देसाई ने की थी।
पूरे देश में कड़ी प्रतिक्रिया हुई और नारे लगाए गए ‘लाल किले को तोड़ दो, आजाद हिंद फौज को छोड़ दी| INA के बचाव समिति में उपयुक्त सभी वकील शामिल था अतः इस प्रश्न का अभीष्ट उत्तर विकल्प (E) होगा।
Q.81.भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था?
(A) 1940
(B) 1942 में
(C) 1944 में
(D) 1945
उत्तर-(B)
व्याख्या- भारत छोड़ो आंदोलन 8 अगस्त, 1942 को बम्बई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में पारित कर 9 अगस्त, 1942 को आंदोलन प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। उस समय भारत का वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1943 ई.) था।
Q.82.निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) बी.आर. अम्बेडकर
उत्तर-(D)
व्याख्या– बी. आर. अम्बेडकर ने “भारत छोड़ो आंदोलन” का विरोध किया था। उनके अनुसार, कानून और व्यवस्था को कमजोर करना पागलपन है, जबकि दुश्मन हमारी सीमा पर है। मुस्लिम लीग, उदारवादी तथा साम्यवादियों ने भी भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था।
Q.83.वह अमेरिकी प्रकाशक जो भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे, कौन थे?
(A) लुईस फिशर
(B) विलियम एल. शीवर
(C) वेब मिलर
(D) नेग्ले फारसन
उत्तर-(A)
व्याख्या- अमेरिकी प्रकाशक लुईस फिशर ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन की घटनाओं को विस्तारपूर्वक प्रकाशित किया था।
Q.84.प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस पर हिन्दू-मुस्लिम दंगों की वजह से कहां भारी नुकसान हुआ था?
(A) मुम्बई में
(B) ढाका में
(C) कोलकाता में
(D) दिल्ली में
उत्तर-(C)
व्याख्या- अंतरिम सरकार में कांग्रेस द्वारा मुसलमानों को नामजद करने के अधिकार को मुस्लिम लीग ने मान्यता नहीं दी और 29 जून, 1946 को कैबिनेट मिशन के वक्तव्य को भी अस्वीकार कर दिया।
साथ ही लीग ने ‘पाकिस्तान’ प्राप्त करने के लिए 16 अगस्त, 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस के रूप में मनाया। इस दिन हुए सांप्रदायिक संघर्ष में कोलकाता (प. बंगाल) में लगभग 7,000 लोगों का कत्ल कर दिया गया।
Q.85.सुभाष चन्द्र बोस ने कांग्रेस से कब इस्तीफा दिया?
(A) 1937
(B) 1938
(C) 1939
(D) 1940
उत्तर-(C)
Q.भारत के ‘फारवर्ड ब्लॉक’ के संस्थापक कौन थे?
Q.कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक का गठन कब किया?
व्याख्या– वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस दूसरी बार कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे, परंतु गांधीजी के अनुयायियों के कार्यकारिणी में विरोध के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया और फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना (1939 ई.) की।
Q.86.इंडियन नेशनल आर्मी किसके द्वारा बनाई गई?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) गांधीजी
उत्तर-(A)
व्याख्या- इंडियन नेशनल आर्मी का गठन 23 जून, 1942 को रास बिहारी बोस ने टोक्यो सम्मेलन में किया था। बाद में सुभाष चन्द्र बोस को इसकी कमान सौंप दिया।
Q.87.’आजाद हिन्द फौज के संस्थापक कौन थे?
(A) सरदार भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(D) मोतीलाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर-(C)
व्याख्या- जनवरी, 1941 में सुभाष चन्द्र बोस भारत से बाहर चले गए। जून, 1943 में वै टोक्यो पहुंचे, उसके तुरंत बाद रासबिहारी बोस ने सुभाष चन्द्र बोस के पक्ष में भारतीय स्वतंत्रता लीग की अध्यक्षता से त्यागपत्र दे दिया और सुभाष चन्द्र बोस आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनानायक घोषित किए गए।
ध्यातव्य है कि मार्च, 1942 में रासबिहारी बोस ने टोक्यो में एक सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय सेना या आजाद हिन्द फौज के गठन का निर्णय किया गया था।
Q.88.सुभाष चन्द्र बोस ने अंतरिम सरकार की स्थापना कब की?
(A) 1940 ई. में
(B) 1942 ई. में
(C) 1943 ई. में
(D) 1945.
उत्तर-(C)
व्याख्या– सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में 21 अक्टूबर, 1943 को स्वाधीन भारत की अंतरिम सरकार की स्थापना की थी। वहीं से उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।
Q.89.इंडियन इंडिपेंडेंस लीग (Indian Independence League) की स्थापना की गई थी-
(A) रास बिहारी बोस द्वारा
(B) एन.एम, जोशी द्वारा
(C) अरुणा आसफ अली द्वारा
(D) जयप्रकाश नारायण द्वारा
उत्तर-(A)
व्याख्या– रास बिहारी बोस वर्ष 1915 में जापान गए, जहां उन्होंने (वर्ष 1928) में भारतीय स्वतंत्रता संघ (इंडियन इंडिपेंडेंस लीग) की स्थापना की। वर्ष 1912 में इन्होंने और बसन्त विश्वास ने चांदनी चौक दिल्ली में वायसराय हार्डिंग के जुलूस पर एक बम फेंका था, जो दिल्ली षड्यंत्र केस के नाम से जाना जाता है।
Q.90.क्रमानुसार व्यवस्थित करें-
1.साइमन कमीशन का भारत आगमन
2.असहयोग आंदोलन
3.पूना पैक्ट
4.गांधी-इर्विन समझौता
कूट:
(A) 2134
(C)4321
(B) 1234
(D) 2 143
उतर-(D)
व्याख्या– रौलेट एक्ट, जलियांवाला बाग कांड और खिलाफत आंदोलन के उत्तर में गांधीजी ने । अगस्त, 1920 को असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया। साइमन कमीशन 3 फरवरी, 1928 को भारत आया। 5 मार्च, 1931 को गांधी इविन समझौता हुआ।
दलित वर्ग के लिए पृथक निर्वाचन मंडल के विरोध में पूना के यरवदा जेल में 20 सितंबर, 1932 को गांधीजी ने आमरण अनशन कर दिया तथा इसी माह गांधीजी व अम्बेडकर के बीच पूना समझौता हुआ।
Q.91.कैबिनेट मिशन भारत भेजा गया था
(A) राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए
(B) सत्ता के हस्तांतरण के लिए संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए
(C) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग को स्वीकार करने तथा इसका ब्यौरा तैयार करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)
व्याख्या– 19 फरवरी, 1946 को भारत सचिव लॉर्ड पैथिक लॉरेंस ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में घोषणा की कि ब्रिटिश सरकार ने भारत में संवैधानिक सुधारों के लिए कैबिनेट मिशन भेजने का निर्णय किया है। कैबिनेट मिशन 24 मार्च, 1946 को भारत पहुंचा। इसमें भारत सचिव पैथिक लॉरेंस, व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष स्टैफोर्ड क्रिप्स तथा नौसेना प्रमुख ए.वी. एलेक्जेंडर शामिल थे।
Q.92.भारत की आजादी के समय अंतिम क्षणों में कुछ स्थानीय राज्यों ने भारत या पाकिस्तान दोनों में भी किसी संघ में शामिल होने से ईकार कर दिया था। इस संदर्भ में बेमेल कौन है?
(B) हैदराबाद
(A) ट्रावणकोर
(C) जूनागद
(D) राजकोट
उत्तर-(D)
व्याख्या- अंग्रेजों ने भारत को सत्ता हस्तांतरण करते समय रियासतों को स्वाधीनता का दर्जा देकर अखंड भारत के सपने पर प्रश्न चिह्न पैदा कर दिया था।
परंतु सरदार वल्लभभाई पटेल सहित चंद नेताओं की सूझ-बूझ से इस समस्या को सुलझा लिया गया किंतु कुछ रियासतों यथा – ट्रावणकोर, जूनागद, कश्मीर और हैदराबाद अंतिम समय तक अपनी स्वाधीनता व संप्रभुता बरकरार रखने के लिए संघर्षरत रहे।
Q.93.मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई?
(A) 1858
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1919
उत्तर-(C)
Q.मुस्लिम लीग ने स्वयं की सरकार को कब स्थापित कर लिया?
Q.मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय किसे जाता है?
व्याख्या– मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय सलीमुल्ला एवं आगा खां को जाता है। 1 अक्टूबर, 1906 को आगा खां के नेतृत्व में मुस्लिमों का एक प्रतिनिधिमंडल वायसराय लॉर्ड मिंटो से अपने लिए कुछ विशेषाधिकारों के लिए मिला था।
वायसराय से भेंट के बाद, ढाका के नवाब सलीमुल्ला ने मुस्लिम लीग के निर्माण की पहल की थी। इन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप 30 दिसंबर, 1906 को ‘ऑल इंडिया मुस्लिम लीग’ की स्थापना ढाका में हुई थी।
मुस्लिम लीग का पहला अधिवेशन दिसंबर, 1908 में अमृतसर में हुआ था, इसकी अध्यक्षता सर सैय्यद इमाम ने की थी। इसी अधिवेशन में आगा खां को लीग का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया, जिस पर वह वर्ष 1913 तक रहे।
Q.94.मुस्लिम लीग को प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार कब मिला?
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1909
(D) 1912
उत्तर-(C)
व्याख्या- वर्ष 1908 में मुस्लिम लीग के अमृतसर अधिवेशन में मुसलमानों के लिए एक पृथक निर्वाचक मंडल की मांग की गई। जिसे वर्ष 1909 में मार्ले-मिंटो सुधारों के द्वारा प्रदान कर दिया गया।
Q.95.पाकिस्तान का संस्थापक कौन है?
(A) मुहम्मद जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) गफ्फार खान
(D) बेनजीर भुट्टो
उत्तर-(A)
व्याख्या– मुहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जिन्होंने प्रसिद्ध ‘पृथक पाकिस्तान प्रस्ताव पास करने में अहम भूमिका निभाई थी। इन्हें पाकिस्तान में ‘कायदे आजम’ तथा ‘बाबा-ए-कौम’ कहा जाता है। इनका जन्म 25 दिसंबर, 1876 को तथा मृत्यु 11 सितंबर, 1948 को हुई थी।
Q.96.सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा की मांग कहां पर हुए अधिवेशन में रखी गई?
(A) कानपुर
(B) बम्बई
(C) फैजपुर
(D) लाहौर
उत्तर-(C)
व्याख्या- दिसंबर, 1936 में फैजपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस अधिवेशन में भारत का संविधान बनाने के लिए वयस्क मताधिकार द्वारा चुनी गई एक संविधान सभा की मांग की गई। इसमें भारत के लिए एक कृषि संबंधी कार्यक्रम भी बनाया गया जिसमें अत्यंत दरिद्रता, बेरोजगारी तथा कृषकों के पिछड़ेपन की ओर ध्यान खींचा गया।
Q.97.इनमें से कौन अलीपुर बम केस में शामिल थे?
(A) अरबिन्द घोष
(B) पी.सी. बनर्जी
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) चन्द्रशेखर आजाद
उत्तर-(A)
व्याख्या– अलीपुर बम केस में अरबिन्द घोष नामक क्रान्तिकारी शामिल थे।
Q.98.बर्राह डकैती स्वतंत्रता आंदोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का प्रथम बृहद् साहस था-
(A) मद्रास प्रेसीडेन्सी में
(B) पंजाब में
(C) बम्बई-कर्नाटक में
(D) पूर्वी बंगाल में
उत्तर-(D)
व्याख्या- बर्राह डकैती (1908 ई.) पूर्वी बंगाल में क्रान्तिकारी आंदोलनकारियों का प्रथम साहसिक कार्य था। इस घटना को पुलिन दास की ढाका अनुशीलन समिति द्वारा अंजाम दिया गया था।
Q.99.निम्नलिखित में से किसको लोकप्रिय नाम लाल कुर्ती (कमीजों) के रूप में जाना जाता था?
(A) कांग्रेस समाजवादियों को
(B) आजाद हिन्द फौज के सदस्यों के
(C) खुदाई खिदमतगारों को
(D) रानी गैदिनलीयू द्वारा नियुक्त लोगों को
उत्तर-(C)
व्याख्या- उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत में सीमांत गांधी के नाम से प्रसिद्ध खान अब्दुल गफ्फार खां ने वर्ष 1929 में खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना की जो समर्पित कार्यकर्ताओं का एक शातिवादी समूह था। इस संगठन के स्वयं सेवक लाल कुर्ती पहने होते थे,जिसके कारण वे ‘लाल कुर्ती’ के रूप में प्रसिद्ध हुए।
Q.100.1906 में ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग करने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बी.जी. तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर-(D)
व्याख्या- यूं तो स्वराज को जन्मसिद्ध अधिकार कहकर इसकी प्राप्ति हेतु स्वर बुलन्द करने का श्रेय बाल गंगाधर तिलक को जाता है, किंतु कांग्रेस के मंच से (1906 कलकत्ता अधिवेशन) इसकी पहली बार मांग भारत के वयोवृद्ध नेता दादाभाई नौरोजी ने की थी।
Q.101.सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग 19वीं शताब्दी के अंत में किस स्वाधीनता सेनानी के द्वारा किया गया?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर-(B)
व्याख्या– तिलक मानते थे “अच्छी विदेशी सरकार की अपेक्षा हीन स्वदेशी सरकार श्रेष्ठ है।” इनका प्रमुख नारा था “स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।”
Q.102.खिलाफत आंदोलन के अग्रणी नेता कौन थे?
(A) अली बंधु
(B) चितरंजन दास
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
व्याख्या- तुर्की की प्रथम विश्व युद्ध में पराजय के बाद ब्रिटिश सरकार ने तुर्की साम्राज्य का विघटन कर दिया। इससे आहत होकर मुस्लिम जनता ने वर्ष 1919 में अली बंधु (मुहम्मद अली और शौकत अली) के नेतृत्व में खिलाफत आंदोलन की शुरुआत की।
Q.103.’अभिनव भारत’ का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(A) भाई परमानन्द
(B) खुदीराम बोस
(C) वीर सावरकर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
व्याख्या– अभिनव भारत का आयोजन वर्ष 1905 में वीर सावरकर द्वारा किया गया था।
Q.104.अनुशीलन समिति से कौन संबंधित है?
(A) वीर सावरकर
(B) भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D)
व्याख्या– अनुशीलन समिति की स्थापना मूलतः प्रथम मित्रा (पी.मित्रा) और पुलिन दास द्वारा की गई थी। बारीन्द्र कुमार घोष तथा भूपेंद्र नाथ दत्त के सहयोग से वर्ष 1907 में कलकत्ता में क्रान्तिकारी संगठन के रूप में अनुशीलन समिति का पुनर्गठन किया गया। अरबिन्द घोष भी इससे जुड़े थे। काम की सरलता के लिए इसका दूसरा ‘कार्यालय’ ढाका में वर्ष 1908 में खोला गया।
Q.105.किस समझौते के तहत मोहम्मद अली जिन्ना और मुस्लिम लीग पृथक निर्वाचन की मांग कांग्रेस ने मान ली थी?
(A) पूना समझौता
(B) लखनऊ समझौता
(C) शिमला समझौता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
व्याख्या– लखनऊ में वर्ष 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग में एक समझौता हुआ जिसमें मुस्लिम लीग के पृथक निर्वाचन की मांग कांग्रेस ने मान ली और स्वतंत्रता आंदोलन मिलकर लड़ने का आह्वान किया गया। वर्ष 1916 में कांग्रेस और लीग का संयुक्त अधिवेशन लखनऊ में हुआ था।
Q.106.निम्न में से सबसे कम समय तक कौन-सा विद्रोह चला?
(A) चुआर विद्रोह
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) भील विद्रोह
(D) पाबना विद्रोह
उत्तर-(D)
व्याख्या-
चुआर विद्रोह- 1766 से 1772 ई. एवं 1795 से 1816 ई. तक
संन्यासी विद्रोह – 1763 से 1800 ई. तक
भील विद्रोह – 1819 से 1857 ई. तक
पाबना विद्रोह – 1873 से 1876 ई. तक
Q.107.वर्ष 1921 में मोपला विद्रोह कहां हुआ था?
(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल
उत्तर-(B)
व्याख्या– केरल के मालाबार क्षेत्र के मोपलाओं द्वारा वर्ष 1921 में मोपला विद्रोह किया गया। इस आंदोलन के मुख्य नेता के रूप में अली मुसलियार चर्चित थे।
Q.108.कूका आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
(A) रामबहादुर सिंह
(B) सुदर्शन सिंह
(C) राजा रणजीत सिंह
(D) बाबा राम सिंह
उत्तर-(D)
व्याख्या– कूका आंदोलन की शुरुआत पश्चिमी पंजाब में 1840 ई. में भगत जवाहर मल ने किया था। इनका उद्देश्य सिख धर्म में प्रचलित बुराइयों और अंधविश्वासों को दूर कर इस धर्म को शुद्ध करना था। 1863 ई. में बाबा रामसिंह ने पुनः इस आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया था।
Q.109.स्वतंत्रता के बाद भारतीय लोकतंत्र के समक्ष मुख्य चुनौती थी-
(A) गरीदी का उन्मूलन
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) ये सभी
(D) शांति बनाए रखना
उत्तर-(C)
व्याख्या- भारतीय स्वतंत्रता के समय भारतीय जनता बहुत गरीब थी। उस समय सांप्रदायिकता का तनाव बना हुआ था। पर्यावरण की समस्या भी थी। अतः भारतीय लोकतंत्र के समक्ष ये सभी चुनौतियां थीं।
Q.110.किस महिला को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की माता कहा जाता है?
(A) मैडम भीकाजी कामा
(B) सरोजिनी नायडू
(C) कस्तूरबा गांधी
(D) महारानी लक्ष्मीबाई
उत्तर-(A)
व्याख्या– मैडम भीकाजी कामा श्यामजी कृष्ण वर्मा की सहयोगी थीं। वर्ष 1902 में इन्होंने भारत छोड़ दिया और यूरोप के विभिन्न देशों में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध क्रान्तिकारी प्रचार करती रहीं। इन्हें ‘भारतीय क्रान्ति की मां’ कहा जाता है।
Q.111.राष्ट्रीय चिह्न सिंह स्तंभ’ कहां से लिया गया है?
(A) सारनाथ से
(B) सांची से
(C) भरतपुर
(D) जूनागढ़ से
उत्तर-(A)
व्याख्या– राष्ट्रीय चिह्न सिंह स्तंभ’ सारनाथ के अशोक स्तंभ से लिया गया है। इसका निर्माण सम्राट अशोक ने कराया था। इस स्तंभ पर चार सिंह शीर्ष हैं।
Q.112.दांडी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान “रघुपति राघव राजा राम” के संगीतकार किसको जाना जाता है?
(A) मल्लिकार्जुन मंसूर
(B) कृष्णराव शंकर पंडित
(C) विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
(D) ओंकारनाथ ठाकुर
उत्तर-(C)
व्याख्या– दांडी मार्च (1930) के दौरान प्रसिद्ध गान “रघुपति राघव राजा राम” गांधीजी को बहुत अच्छा लगा था। गांधीजी के अनुसार, यह गीत उन्हें प्रेरणा प्रदान करता है। इस गीत को संगीत में विष्णु दिगम्बर पलुस्कर ने बद्ध किया था।
Q.113..मुहम्मद इकबाल के गीत “सारे जहाँ से अच्छा” को किसने संगीतबद्ध किया था?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पंडित रविशंकर
(B) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(D) चितलगद रामचन्द्र
उत्तर-(C)
व्याख्या– “सारे जहाँ से अच्छा गीत को प्रसिद्ध शायर मुहम्मद इकबाल ने वर्ष 1905 में लिखा। वर्ष 1950 के दशक में सितार वादक पंडित रविशंकर ने इसे संगीतबद्ध किया।
Q.114.निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है-
(A) जस्टिस आंदोलन – उत्तरी भारत
(B) कायस्थ आंदोलन – कर्नाटक
(C) लिंगायत आंदोलन – दक्षिण भारत
(D) नामशूद्र आंदोलन – बंगाल
उत्तर-(D)
व्याख्या– बंगाल के पूर्वी जिलों में एक अछूत (नामशूद्र) जाति थी, उसने द्वारकानाथ मंडल के नेतृत्व में 1872-73 ई.में एक आंदोलन चलाया। इसको नामशूद्र आंदोलन कहते थे। इसके अतिरिक्त कोई सुमेलित नहीं है।
Q.115.वर्ष 1929 में कांग्रेस अधिवेशन जिसमें सविनय अवज्ञा प्रस्तावों को स्वीकार किया गया था, कहां हुआ था?
(A) कलकत्ता में
(B) बम्बई में
(C) दिल्ली में
(D) लाहौर में
उत्तर-(D)
व्याख्या– वर्ष 1929 में कांग्रेस का अधिवेशन लाहौर में हुआ। इसके अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू थे। इसमें सविनय अवज्ञा के प्रस्तावों को स्वीकार किया गया था। इस अधिवेशन में पूर्ण स्वाधीनता का लक्ष्य भी पारित हुआ था।
Q.116.स्वतंत्रता के पूर्व किसने राजाओं द्वारा स्वतंत्र रूप से घोषित राज्य को भारतीय संघ में शामिल किया?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
व्याख्या– आजादी से पहले देशी रियासतों की संख्या 562 थी, जो संपूर्ण भारत के क्षेत्रफल का 48 प्रतिशत तथा कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत था। 27 जून, 1947 को सरदार वल्लभभाई पटेल की अध्यक्षता में रियासतों का विभाग बनाया गया।
5 जुलाई, 1947 को उन्होंने देशी रियासतों से विदेश विभाग, यातायात और सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत को सौंपने की अपील की तथा 5 अगस्त,
1947 तक विभिन्न रियासतों को भारत में मिलाने को राजी किया। जूनागढ़ रियासत को जनमत संग्रह, हैदराबाद को पुलिस कार्यवाही तथा कश्मीर को विलय-पत्र पर हस्ताक्षर द्वारा भारत में मिलाया गया।
Q.117.क्लीमेंट एटली की घोषणा ने संसद में इनमें से किसकी उद्घोषणा की?
(A) भारतीयों को सीमित मतदान अधिकार
(B) कैबिनेट मिशन की रचना
(C) ब्रिटेन का भारत छोड़ने का निर्णय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
व्याख्या– 20 फरवरी, 1947 को क्लीमेंट एटली ने अपनी उद्घोषणा में कहा था कि ब्रिटिश सरकार निश्चित रूप से जून, 1948 से पहले भारतीयों को पूर्ण सत्ता सौंप देगी।
Q.118.वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जिसके समय भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की, था-
(A) एन्थोनी एडन
(B) हैरोल्ड विल्सन
(C) विंस्टन चर्चिल
(D) क्लीमेंट एटली
उत्तर-(D)
Q.भारत की आजादी के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?
व्याख्या– भारत को ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट रिचर्ड एटली के शासनकाल में स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी। इस समय ब्रिटेन के राजा जॉर्ज षष्टम् थे
Q.119.स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) जे. बी. कृपलानी
उत्तर-(D)
व्याख्या– वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय जे. बी. कृपलानी कांग्रेस के अध्यक्ष थे। इन्हें वर्ष 1946 के मेरठ अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था।
Q.120.निम्नलिखित में से कौन-सा क्रान्तिकारी आतंकवादी अपने जीवन के अंत में रामकृष्ण मिशन का स्वामी बन गया था?
(A) अरबिन्द घोष
(B) हेमचन्द्र कानूनगो
(C) अजीत सिंह
(D) जतीन्द्रनाथ बंदोपाध्याय
उत्तर-(D)
व्याख्या– अरबिन्द घोष और जतीन्द्रनाथ बंदोपाध्याय दोनों प्रारंभिक जीवन में क्रान्तिकारी आतंकवादी थे। अरबिन्द घोष ने बाद में संन्यास ले लिया और जतीन्द्रनाथ बंदोपाध्याय रामकृष्ण मिशन के स्वामी बन गए। उन्हें किरलाम्बा स्वामी के नाम से भी जाना गया।
Q.121.स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर-(D)
व्याख्या– सी. राजगोपालाचारी वर्ष 1948-50 के दौरान भारत के प्रथम और एकमात्र भारतीय गवर्नर जनरल रहे। इन्होंने स्वतंत्र पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन भी किया था।
Q.122.भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन बने थे?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) चौधरी देवीलाल
उत्तर-(C)
व्याख्या– भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे। भारत का उप-प्रधानमंत्री भारत सरकार की कैबिनेट का एक सदस्य होता है।
Q.123.नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली कब मारी थी?
(A) 13 जनवरी, 1948
(B) 26 जनवरी, 1948
(C) 22 जनवरी, 1947
(D) 30 जनवरी, 1948
उत्तर-(D)
व्याख्या– नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को 30 जनवरी, 1948 को प्रार्थना के समय गोली मारी थी। क्योंकि वे समझते थे कि भारत के बंटवारे के जिम्मेदार गांधीजी हैं।
Q.124.वर्ष 1961 में पुर्तगालियों से कौन से भारतीय राज्य को मुक्त कराया गया?
(A) पांडिचेरी
(B) मद्रास
(C) गोवा
(D) केरल
उत्तर-(C)
व्याख्या– वर्ष 1961 तक गोवा पुर्तगालियों का उपनिवेश बना रहा। भारतीय सैनिकों की सक्रियता से वर्ष 1961 में गोवा पुर्तगालियों से मुक्त करा लिया गया।
• भारत के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम
• इंग्लैण्ड की क्रान्ति (1688 ई.)
• भारतीय स्वतंत्रता विकिपीडिया की जानकारी