Books and Writers Name in Hindi यहां पर कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित एवं उनसे संबंधित और भी प्रश्न पूछे जाने वाले दिए गए हैं जो अक्सर हमारे परीक्षाओं में दो से तीन प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इन्हें आप याद करके इनका अवश्य लाभ उठा सकते हैं।
Books and writers name in hindi pdf quiz questions
Q.1.भारत में पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सर सैयद अहमद खां
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) जेम्स हिक्की
उत्तर-(D)
व्याख्या-1780 ई. में जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने प्रथम समाचार-पत्र प्रकाशित किया। इसका नाम ‘द बंगाल गजट’ अथवा ‘दकलकत्ता जनरल एडवरटाइजर’ था।
Q.2.किसके शासनकाल के दौरान देशी-पत्र ‘समाचार दर्पण’ प्रकाशित हुआ था?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) माविस ऑफ हेस्टिंग्स
उत्तर-(D)
व्याख्या– ‘समाचार दर्पण’ बांग्ला भाषा में प्रकाशित पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र था। इसका प्रकाशन 1818 ई. में जे.सी. मार्शमेन द्वारा प्रारंभ किया गया था। इस समय ब्रिटिश गवर्नर जनरल माविस ऑफ हेस्टिंग्स (1813-23 ई.) था।
Q.3.निम्न में से किस अंग्रेज व्यक्ति ने पहली बार श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद अंग्रेजी में किया था?
(A) विलियम जोंस
(B) चार्ल्स विलकिन्स
(C) एलेक्जेंडर कनिंघम
(D) जॉन मार्शल
उत्तर-(B)
व्याख्या– श्रीमद्भगवद्गीता का अंग्रेजी अनुवाद चार्ल्स विलकिन्स द्वारा गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स के कार्यकाल के दौरान 1784 ई. में किया गया।
Q.4.’इंडिया डिवाइडेड’ नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
(A) महात्मा गांधी
(B) लाला लाजपत राय
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) मौलाना अबुल कलाम
उत्तर-(C)
व्याख्या– भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय हुए दंगों और समस्याओं का चित्रण करते हुए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने ‘इंडिया डिवाइडेड’ नामक पुस्तक लिखी थी।
Q.5.प्रसिद्ध पुस्तक ‘आनन्दमठ’ के रचयिता कौन हैं?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्री अरबिन्द
उत्तर-(B)
Q.’वन्दे मातरम्’ किसने लिखा था?
व्याख्या– ‘आनन्दमठ’ के रचयिता बंकिम चन्द्र चटर्जी थे। ‘संन्यासी विद्रोह’ पर आधारित इस पुस्तक से ही भारत का राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ लिया गया है।
Q.6.भारत के स्वदेशी आंदोलन के दौरान रचित गीत ‘आमार सोनार बांग्ला’ से बांग्लादेश का मुक्ति संघर्ष प्रेरित हुआ और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत हुआ। इस गीत की रचना किसने की ?
(A) रजनी कान्त सेन
(B) मुकुन्द दास
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर-(D)
व्याख्या– रबीन्द्रनाथ टैगोर ने 1000 से अधिक कविताएं तथा 200 से अधिक गीत लिखे। बंगाल के मूल निवासी होने के कारण बंगाल का वर्णन करते हुए उन्होंने ‘आमार सोनार बांग्ला’ नामक गीत लिखा था। इसी गाने का उपयोग वर्ष 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष में प्रेरणा के रूप में लिया गया था।
Q.7.’अभ्युदय’ समाचार-पत्र सम्पादक थे?
(A) सम्पूर्णानन्द
(B) जे. एल. नेहरू
(C) सुचेता कृपलानी
(D) मदन मोहन मालवीय
उत्तर-(D)
व्याख्या– ‘अभ्युदय’ समाचार-पत्र मदन मोहन मालवीय सम्पादित करते थे। वर्ष 1907 से उन्होंने इस समाचार-पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था इसके अतिरिक्त इन्होंने “हिन्दुस्तान”, “दि इंडियन यूनियन” ” और “दि लीडर” (दैनिक) को भी निकाला। सम्पूर्णानन्द ‘मर्यादा’ नामक पत्र निकालते थे। महात्मा गांधी ‘नव जीवन’ के सम्पादक रहे।
Q.8.गांधीजी द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी?
(A) यंग इंडिया
(B) केसरी
(C) कामरेड
(D) अल हिलाल
उत्तर-(A)
व्याख्या- गांधीजी ने ‘यंग इंडिया’ नामक साप्ताहिक पत्रिका का सम्पादन किया था। दक्षिण अफ्रीका में वहां के स्थानीय निवासियों पर हो रहे अत्याचारों को देखकर “इंडियन ओपिनियन” नामक अखबार भी निकाला था।
Q.9.’भारत एक खोज’ क्या है?
(A) महात्मा गांधी की जीवनी
(B) जवाहरलाल नेहरू की आत्मकथा
(C) जवाहरलाल नेहरू की जीवनी
(D) जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई इतिहास की एक पुस्तक
उत्तर-(D)
व्याख्या– ‘भारत एक खोज’ नामक पुस्तक जवाहरलाल नेहरू द्वारा इतिहास पर लिखी गई पुस्तक है।
Q.10.बिटिश शासन के दौरान भारत के आर्थिक विकास के सिद्धांत का वर्णन करने वाली पुस्तक किसने लिखी?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-(A)
व्याख्या– दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजी साम्राज्य के भारत पर आर्थिक प्रभाव का मूल्यांकन किया। उन्होंने भारतीय निर्धनता की और ध्यान आकर्षित किया और यह बताया कि यह निर्धनता अंग्रेजी औपनिवेशिक शोषण के कारण ही है। इस प्रकार दादाभाई नौरोजी, दत्त तथा वाचा द्वारा प्रतिपादित “निकास का सिद्धांत” अंग्रेजों की भारत में आर्थिक भूमिका पर दोषारोपण था।
Q.11.डिवाइन लाइफ के लेखक कौन हैं?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) शिवानन्द
(D) शिवाजी गणेशन
उत्तर-(C)
व्याख्या- ‘डिवाइन लाइफ’ पुस्तक के लेखक स्वामी शिवानन्द हैं। इस युग संत ने ‘डिवाइन लाइफ सोसाइटी’ की भी स्थापना वर्ष 1936 में की, जिसका मुख्यालय ऋषिकेश (उत्तराखंड) में है।
Q.12.चर्चित पुस्तक ‘लाइफ डिवाइन’ किस महान पुरुष द्वारा लिखी गई है?
(A) महात्मा गांधी
(B) अरबिन्द घोष
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) शिवानन्द
उत्तर-(B)
व्याख्या– चर्चित पुस्तक ‘लाइफ डिवाइन’ के लेखक अरबिन्द घोष हैं। 1890 ई. में इन्होंने आई.सी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण की परंतु घुड़सवारी में असफल हो गए। वर्ष 1906-10 तक क्रान्तिकारी नेता रहे, फिर बाद में संन्यासी बन गए।
Q.13.’अल-हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था ?
(A) मोहम्मद अली
(B) महात्मा गांधी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) सैयद अहमद खां
उत्तर-(C)
व्याख्या– ‘अल हिलाल’ समाचार-पत्र को राष्ट्रीयता एवं तर्कवादी विचारधारा के प्रचार के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद ने वर्ष 1912 में प्रकाशित किया।
Q.14.’द विंग्स ऑफ फायर’ के रचनाकार हैं-
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) पी.वी. नरसिम्हा राव
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) श्रीवत राणाडे
उत्तर-(C)
व्याख्या– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ‘मिसाइल मैन’ के उपनाम से भी जाने जाते हैं। ‘द विंग्स ऑफ फायर’ नामक पुस्तक की रचना इन्होंने ही की है।
Q.15.’यंग इंडिया’ पत्रिका की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किसने किया?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) महात्मा गांधी
उत्तर-(D)
व्याख्या– महात्मा गांधी ने ‘यंग इंडिया’, हरिजन’ इत्यादि पत्रों का प्रकाशन स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शुरू किया।
Q.16.1899 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रकाशित प्रथम साप्ताहिक पत्र क्या था?
(A) यंग इंडिया
(C) इंडियन पिपुल
(B) इंडिया
(D) वॉयस ऑफ इंडिया
उत्तर-(B)
व्याख्या– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम ‘इंडिया’ नामक एक जर्नल का प्रकाशन 1890 ई. में कराया गया जिसे 1898 ई. में साप्ताहिक बना दिया गया।
Q.17.’जफरनामा’ के लेखक कौन हैं?
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु रामसिंह
(D) अबुल फजल
उत्तर-(A)
व्याख्या– 1704 ई. में वजीरखान ने आनंदपुर में गुरु गोविंद सिंह पर आक्रमण किया सिक्खों ने डटकर मुकाबला किया किंतु आनंदपुर छोड़ना पड़ा। इस युद्ध में गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र पकड़े गए जिन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। इसी संबंध में गुर गोविंद ने औरंगजेब को एक पत्र लिखा था जो ‘जफरनामा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Q.18.निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान गलत है?
(A) रामचरितमानस-तुलसीदास
(B) कामायनी-जयशंकर प्रसाद
(C) मधुशाला-सुमित्रानन्दन पंत
(D) ‘माई एक्सपेरीमेन्ट विद टुथ–एम.के. गांधी
उत्तर-(C)
व्याख्या– मधुशाला हरिवंश राय बच्चन की कृति है।
• samajik sudhar andolan question answer quiz | सामाजिक सुधार आंदोलन
• 1857 ki Kranti Question Quiz in Hindi
• ब्रिटिश भारत के प्रमुख वायसराय