Signal app review in Hindi सिग्नल एप की पूरी जानकारी

1.Signal app review in hindi

Signal app review in Hindi व्हाट्सएप ने जैसे ही अपने प्राइवेसी पॉलिसी चेंज करने की बात कही वैसे ही लोगों के अंदर गुस्सा भर गया और खलबली मच गई लोग व्हाट्सएप के रिप्लेसमेंट ढूंढने लगे ।

लेकिन यह सिग्नल है क्या, और क्या वजह है कि इसको 2 दिन के अंदर ही दो लाख डाउनलोड मिल गए और यह डाउनलोड लिस्ट में सबसे टॉप पर आ गया इसने व्हाट्सएप को भी पछाड़ दिया इसके 50M+ डाउनलोड हो चुके हैं।

Screenshot 2021 01 15 12 28 39 74 1
Signal app review in Hindi

इस लेख में आप जानेंगे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर जो कि लोग गूगल पर पूछ रहे हैं फ्रिक्वेंटली आस्क क्वेश्चन , दरअसल जो लोग व्हाट्सएप पर कंफर्टेबल हो गए हैं, जिनके व्हाट्सएप ग्रुप हैं,

जो ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजते हैं, जी नहीं लगता है व्हाट्सएप से है उन्हें कहीं ना कहीं सिगनल ऐप को लेकर उन्हें कंफ्यूजन हो रहा है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि सिगनल ऐप में जो 15 फीचर ऐसे हैं जो व्हाट्सएप के जैसे ही हैं वह कौन-कौन सी फीचर है ।आइए जानते हैं

2. signal app review 15 feature whatsapp की तरह सेम हैं

1. व्हाट्सएप की तरह सिंगल ऐप को आप लॉक कर सकते हैं फिंगरप्रिंट के जरिए, या फिर अपने पासवर्ड के जरिए ही आप खोज सकते हैं अगर आप चाहे तो,

2. इसमें ग्रुप सपोर्ट हैं जैसे आप व्हाट्सएप में अलग-अलग ग्रुप बनाते हैं उसी तरह इसमें भी ग्रुप सपोर्ट मिलता है।

3.इसमें आप ब्रॉडकास्ट मैसेज भी भेज सकते हैं यानी आप एक मैसेज को एक साथ कई लोगों को भेज सकते हैं पर्सनली भेज सकते हैं।

4. इसमें भी आप सभी को एक साथ मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

5. सिगनल ऐप में भी आप देख सकते हैं कि जिसको आपने मैसेज भेजा है वह इसको रिसीव किया है यानी पढ़ा है कि नहीं इसमें भी दिखाई देता है।

6. यह भी डेक्सटॉप पर भी काम करता है इससे भी आप ऑडियो मैसेज भेज सकते हैं।

7. इसमें भी आप तमाम फोटो, वीडियो, वॉइस मैसेजेस तमाम मल्टीमीडिया डाटा भेज सकते हैं।8. व्हाट्सएप की तरह ही इसमें भी वीडियो कॉलिंग भी है आप किसी को भी काल भी कर सकते हैं।

9. व्हाट्सएप की तरह ही इस में भी यह खास बात है कि आप जो भी चैट करते हैं वह all To all encrypted रहते हैं यानी आप जो मैसेजेस किसी को भेजते हैं वह मैसेजेस उन दोनों के बीच ही रहता है यानी कोई तीसरा इन्हें नहीं देख सकता पढ़ सकता है।

10. इसे किसने बनाया है और कहां बनाया गया हैदरअसल सिगनल ऐप को बनाया है सिग्नल फाउंडेशन द्वारा जोकि नॉनप्रॉफिट कंपनी है इसे किसने बनाया है इस ऐप को अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर मौजूदा सिग्नल मैसेंजर के सीईओ मोक्सीन मर्लीन फाइट ने बनाया है।

3. Signal app Elon musk tweet

इसी बीच दुनिया में आए हाल ही में सबसे टॉप लिस्ट एलोन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा यूज सिग्नल और इसी के बाद सिगनल एप के बारे में बात होने लगी ।

IMG 20210115 122417
Signal app review in Hindi

Signal app review in Hindi सिग्नल फाउंडेशन को व्हाट्सएप के को फाउंडर ब्रायन एक्टन और सिग्नल की सीईओ मोक्सीन मर्लीन ने मिलकर बनाया है।

सिगनल ऐप के जो कोफाउंडर है उन्होंने 2017 में व्हाट्सएप को छोड़ा था और व्हाट्सएप के भी को फाउंडर रहे है।

क्या सिगनल ऐप सुरक्षित है आप इसकी सुरक्षा का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की व्हाट्सएप हो चाहे फेसबुक हो इसी सिग्नल कंपनी का इसी इंक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

Why signal over the WhatsApp कुछ दिन ही पहले व्हाट्सएप ने अपनी एक नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आया जहां उसने अगर यूजर्स को यह एप्स इस्तेमाल करना है ।

इनकी डाटा पॉलिसी को स्वीकार करना होगा इनके मुताबिक व्हाट्सएप पर मालिकाना हक रखने वाली फेसबुक और सहयोगी कंपनियों को उनका डाटा शेयर करने की अनुमति देनी होगी जिसमें उनका फोन नंबर और उनके मैसेजेस भी हैं ।

इसके बाद दुनिया में तमाम लोगों के बीच व्हाट्सएप को लेकर आशंकाएं पैदा होने लगी और यही वजह है कि लोग सिगनल ऐप के बारे में खोजने लगे हैं।

signal app for android download WhatsApp alternative India

सिगनल ऐप आप यहां से डाउनलोड कर सकते जो व्हाट्सएप का एक बेहतरीन अल्टरनेटिंग साबित हो रहा है। click here for signal app

signal app founder Signal app review in Hindi

Signal app के फाउंडर WhatsApp Co-Founder Brian Acton है।

signal app kaise use Kare Signal app review in Hindi

सिगनल ऐप को इस वीडियो पूर्णतः डिटेल में समझाया गया कि signal app ko kaise use Kare

Signal app review in Hindi

1.क्या signal app व्हाट्सएप का alternative है?

उत्तर- हां यह व्हाट्सएप का अल्टरनेटिव है और यह सेफ भी है।

2. Signal app किस कंपनी ने बनाया है?

उत्तर- signal Foundation यानी सिग्नल मैसेंजर LLC ने 2014 में बनाया था।

3. Signal app को किसने बनाया है?

उत्तर- Brian acton और moxie marlinspike ने मिलकर बनाया है।

4. Signal app किस देश का एप्लीकेशन है?

उत्तर- signal app California USA देश का एप्लीकेशन है जो यूएसए में बनाया गया था।

5.व्हाट्सएप का अल्टरनेटिव ऐप कौन सा है?

उत्तर- signal app व्हाट्सएप का एक बेहतरीन अल्टरनेटिव हो सकता है।

how to use signal app on desktop Computer per signal app kaise use Kare

इस वीडियो के माध्यम से आप सिगनल ऐप को भली-भति सिख कर चला सकते हैं

Signal app review in Hindi/WhatsApp alternative India

इन्हे भी पढ़ें –

Bharat ke rajya aur rajdhani union territories of india in Hindi 2021

Web hosting kya hai in Hindi mein

Share to others

Leave a Reply