Domain name kya hai? What is domain name?

Domain name kya hai? What is domain name?-

यह नाम जब भी कोई पहली बार सुनता तो उसे जिज्ञासा होती है की domain name kya hai? है तो कंफ्यूज हो जाता है आइए हम आपको domain क्या है इसकी पूरी जानकारी देते हैं। Domain name kya hai? What is domain name?
आइए इसके लिए आपको एक example से समझाते हैं। जैसे किसी भी मार्केट में एक shop खोलने के लिए आपको अपने (shop) दुकान का एक नाम रखने की जरूरत होती है। वैसे ही internet पर हमें अपने blog या website बनाने के लिए सबसे पहले एक name की जरूरत होती है उसी को हम domain कहते हैं।
इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं domain किसी website तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है किसी वेबसाइट तक हमें पहुंचने के लिए browser में हमें एक यूआरएल टाइप करना होता है तो जो उस website का domain name होता है जैसे कि
https://knowstoday.com/  इस url में knowstoday.com एक डोमेन नेम है।

डोमेन के प्रकार (types of domain) –

आपने सभी वेबसाइटो के आगे या डोमेन नेम के आगे तरह-तरह के एक्सटेंशन देखे होंगे जैसे कि .com, .in, .net,. .co , .info इस तरह के word या एक्सटेंशन लगे होते हैं दरअसल यह डोमेन नेम की कैटेगरी होती हैं आइए इन्हें डिटेल में समझे
(1) Top Level Domains (TLD) टॉप लेवल डोमैंस- गूगल या दूसरे सर्च इंजन में सबसे ज्यादा महत्व टॉप लेवल डोमेन को दी जाती है डोमेन जैसे Facebook.com इसमें .com डॉट कॉम लगा होने से या टॉप लेवल का डोमेन है। कुछ टॉप लेवल domain names निम्न है।
1. com (Commercials)
2. .Gov (Government)
3. .edu (Education)
4. .Org (Organisation)
कुछ अन्य भी टाप लेबल डोमेन है जैसे .net, .app, .Inc, . website आदि टॉप लेवल डोमैंस कहे जाते हैं।
(2) Country code (TLDs) कंट्री कोड डोमेन नेम –
कुछ डोमेन नेम आप डोमेन के आगे लगे शब्दों से आप बड़ी आसानी से इन्हें पहचान सकते हैं कि यह डोमेन किस कंट्री का है खास तौर पर यह डोमेन नेमस किसी खास देश को टारगेट करने के लिए ऐसे डोमेन नेम लिए जाते हैं जैसे इंडिया को टारगेट करने के लिए हम .in डोमेन नेम लेते हैं जैसे amazon.in कुछ कंट्री डोमेन नेम।
1. .in (India)
2. .br (Brazil)
3. .us (United States)
4. .CA (Canada)
कुछ अन्य भी है जो इस प्रकार है .co.uk, .ca, .me, .de आदि कंट्री कोड लेवल डोमेन नेम है।
(3) second level domain (SLD) सेकंड लेवल डोमैंस
सेकंड लेवल डोमेन ( SLD) डोमेन का एक भाग होता है जो डांट की बाई तरफ का होता है जो सेकंड लेवल कहा जाता है और जो डांट की दाहिनी तरफ होता है वह (TLD) टॉप लेवल डोमेन होता है। जिसे डोमेन नेम का एक्सटेंशन भी कहा जाता है। उदाहरण के लिए हम Hinditells.com  को लेंगे।
Domain name kya hai? What is domain name?
(4) Subdomain या third Level domain (TLD) थर्ड लेवल डोमेन
Third Level domain या subdomain वे डोमेन होते हैं जो सेकंड लेवल domain से पहले आते हैं । इसमें आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती ।subdomain आप free में बना सकते हैं सब्डोमेन, डोमेन से ही क्रिएट किए जाते हैं । जैसे story.knowledgeisgreat.info में story सबडोमेन की तरह प्रयोग किया गया है।
Domain name kya hai? What is domain name?
(5) डोमेन नेम कहां से लें (Where to buy domain name)
Domain name लेने के लिए बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध हैं कुछ खास कंपनियों के नाम नीचे दिए जा रहे हैं जहां से आप domain name रजिस्टर कर सकते हैं पहले साल के लिए domain name 99₹ से लेकर ₹700 तक आ जाते हैं लेकिन जब आप अगले साल के लिए renew करते हैं तो आपको
 900₹ से लेकर 1200₹ तक pay करना पड़ सकता है। कंपनियों के नाम निम्न है।
  1. GoDaddy
  2. Namecheap
  3. Bigrock
इन कंपनियों से आप domain name रजिस्टर कर सकते हैं इंडिया में डोमेन नेम के लिए सबसे ज्यादा फेमस कंपनी GoDaddy है क्योंकि हमने भी यहीं से डोमेन नेम रजिस्टर किया है। क्योंकि यह कंपनी domain name के लिए ही प्रसिद्ध है।
डोमेन नेम रजिस्टर करते समय सावधानियां (Precautions while registering a domain name)
डोमेन नेम रजिस्टर करते समय निम्न सावधानियों को ध्यान में रखते हुए डोमेन नेम रजिस्टर करें
  1. Domain name लेते समय आपको किसी नोटबुक पर 4  से 5 नाम पहले से ही सोच कर लिख ले क्योंकि जब आप डोमेन नेम register करने के लिए जाते हैं तो आपका डोमेन नेम पहले से ही किसी ने रजिस्टर किया हुआ होता है। उसी स्थिति में आम दूसरे नाम को चेक कर सकते हैं।
  2. Domain न्यू लेते समय काफी सावधानी बरतें क्योंकि डोमेन नेम एक बार register के बाद बदला नहीं जा सकता इसलिए डोमेन नेम लेते समय check कर लेना चाहिए कि कहीं त्रुटि तो नहीं है।
  3. आपका Domain name 5-10 वर्ड से ज्यादा ना हो क्योंकि 5 से 10 वर्ड का डोमेन नेम सबसे अच्छा माना जाता है अधिकतम 15 वर्ड से ज्यादा आपका domain नेम ना हो। जैसे facebook.com, amazon.in, google.com, आदि डोमेन छोटा और यूनिक हो ताकि आपके विजिटर्स को डोमेन नाम आसानी से याद रहे।
  4. आपका domain नेम किसी भी कंपनी की डुप्लीकेट नहीं हो नहीं तो आगे चलकर आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
  5. Domain name डोमेन नेम लेते समय अगर आना किसी खास कंट्री को टारगेट करना चाहते हैं तो उस कंट्री को ध्यान में रखते हुए और सी कंट्री का एक्सटेंशन अवश्य ले जैसे अगर आप India को टारगेट करना चाहते हैं तो आपको .in एक्सटेंशन लेना चाहिए
जहां तक संभव हो top level domain (TLD) ही रजिस्टर करें टॉप लेवल डोमेन नेम से मेरा तात्पर्य है।.com, .in, .net, .info, .org आदि टॉप लेवल डोमेन नेम है आपकी website काफी फेमस हो सकती है। क्योंकि यह डोमेन नेम सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं।
दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की domain name kya hai? What is domain name? अब आप भली-भांति समझ गए होंगे की डोमेन का वास्तविक मतलब क्या है फिर भी कोई कंफ्यूजन है तो बेझिझक हमें अपने कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं तथा इस पोस्ट के बारे में अपनी राय अवश्य दें।
Share to others

Leave a Reply