iQOO Neo 10R New Smartphone 5G : iQoo का नया 108MP के कैमरा वाला और 6400mAh बैटरी 4k Recording के साथ

Display and Design :-

iQOO Neo 10R, Dual Tone Colour में आ रहा है और iQOO में ये कोई पहला फोन नहीं है जिसमें Dual Tone Colour है, इसके पहले iQOO Neo 9 pro में Dual Tone Colour दिया था लेकिन इस बार iQOO Neo 10R में White & Blue Colour का एक अच्छा सा Combination देखने को मिलेगा ,

1000217273

और अगर वहीं पर Display के बारे में बात करें तो 200Hz का Refresh Rate होने वाला है जो गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहतरीन है और Smooth Experience दे सकता है।

PERFORMANCE:-

अगर इस फोन की Performance के बारे में बात करें तो ये Confirm हो चुका है कि यह Launch होने वाला है Snapdragon 8s Gen3 Processor पर, ये Processor Gaming और Videography के लिए काफी अच्छा है , और iQOO Neo 10R Android 15 पर चलेगा ।

Camera:-

इस फोन में होने वाला है Dual Camera Set-up जो की होगा 50MP + 8MP जिसमें 50MP का Primary Lens और 8MP Ultra-wide Lens वहीं पर Front Selfie Camera होने वाला है 16MP का जो एक शानदार Selfie लेने में मदद कर सकती है और हां दोनों Camera 4K में Recording कर सकते हैं।

Battery:-

iQOO Neo 10R बैटरी के मामले में काफी ज्यादा Impressive है क्योंकि इसमें आने वाला है 6400mAh के एक बड़े बैटरी के साथ जो की एक Gamers के लिए काफी अच्छी बात है और Normal Use में यह दो से तीन दिन काफी आसानी से चल सकता है और इस Phone का Charger 90W का होगा जो की सिर्फ़ 30 से 40 मिनट में बैटरी को Full Charge कर देगा ।

Launch Date & Price :-

अगर इसकी release Date की बात करें तो ये इसका Release Date होने वाला है 11th मार्च और इस Phone का Price 30 हज़ार से 35 हज़ार के बीच हो सकता हैं ।

*तो ये थे iQOO Neo 10R से Related कुछ Confirm News & Information.*

Share to others

Leave a Reply